22 जनवरी 2024 के दिन इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज हो गया है। वैसे तो सम्पूर्ण अयोध्या नगरी राममय हो गई है, वो चाहे मुख्य मार्ग हो या फिर अंदर की गलियां, सभी तरफ श्रीराम की धूम है। अयोध्या के प्रमुख मार्गों- भक्ति पथ, श्रीराम जन्मभूमि पथ, धर्म पथ व राम पथ को यूपी की योगी सरकार भव्य रूप से सजाते हुए राममय का एहसास कराने का पूरा प्रयास कर रही है। खासतौर पर राम पथ जो कि सभी मार्गों से लंबा है और शहर के अंदर से सीधा रामनगरी अयोध्या होते हुए नया घाट तक जाता है।
इस मार्ग की भव्यता व सुंदरता इस मार्ग से आने-जाने वाले सभी राम भक्तों को आकर्षित कर रही है। राम पथ के दोनों तरफ कुछ-कुछ दूरी पर तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस जिसकी चौपाइयों एवं दोहों के अंश व उससे जुड़े चित्रों वाले होर्डिंग्स लगाए गए हैं। ऐसा लगता है कि अयोध्या में संपूर्ण 'रामायण' उतर आई है। अयोध्या में चौपाइयां और दोहे लिखकर जिस तरह यह चित्र लगाए गए हैं, वे सभी को आकर्षित कर रहे हैं। (सभी फोटो : संदीप श्रीवास्तव)