राम जन्मभूमि पर मंदिर के लिए सोने की ईट देंगे बाबर के वंशज
बाबर के वंशज एवं मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के परपोते याकूब हबीबुद्दीन उर्फ़ प्रिंस तुसी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा की जो लोग बाबर का नाम बदनाम कर रहे थे उनको जबरदस्त सबक दिया है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह ऐतिहासिक फैसला होगा, जिसे हम सभी को प्रेमपूर्वक सौहार्द के साथ स्वीकार करना चाहिए। अयोध्या श्री राम की जन्मभूमि है वहां अब शानदार मंदिर बनना चाहिए।
उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि के लिए हमने पहले भी कहा था सोने की ईट देने के लिए जिसे अब हम देंगे, उन्होंने कहा की हम सभी को मिलकर राम मंदिर का निर्माण करना चाहिए जिससे लोगो को पता चले की हमारे देश में कितना सौहार्द है और जो लोग इसपर सियासत कर रहे थे उनकी सियासत हमेशा के लिए खत्म हो गई है।