मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Rs 500 Reward For Picture Of Wrongly Parked Vehicle? Nitin Gadkari Speaks Of New Law Soon
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जून 2022 (22:44 IST)

नितिन गडकरी लाएंगे नया कानून, गलत पार्किंग की फोटो क्लिक करने वालों को मिलेगा 500 रुपए का इनाम

नितिन गडकरी लाएंगे नया कानून, गलत पार्किंग की फोटो क्लिक करने वालों को मिलेगा 500 रुपए का इनाम - Rs 500 Reward For Picture Of Wrongly Parked Vehicle? Nitin Gadkari Speaks Of  New Law Soon
नई दिल्ली। यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से सड़क पर खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजता है तो उसे 500 रुपए का इनाम मिलेगा। सरकार जल्द इस तरह का एक कानून लाने जा रही है। पार्किंग गलत तरीके से करने वाले वाहन मालिक को 1,000 रुपए का जुर्माना देना होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं। गडकरी ने कहा कि मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उस पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे।
 
मंत्री ने इस बात पर क्षोभ जताया कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते है। इसके बजाय वे अपना वाहन सड़क पर खड़ा करते हैं। कुछ हल्के अंदाज में उन्होंने कहा कि नागपुर में मेरे रसोइए के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं। आज चार सदस्यों के परिवार के पास 6 कारें होती हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं। हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है।
ये भी पढ़ें
बिहार में BJP नेता अरुण यादव ने पत्नी और खुद को मारी गोली, दोनों की मौत