मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti reports 5% increase in total sales at 1,30699 units in August
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (18:38 IST)

Automobile Sales : अगस्त में मारुति की बिक्री 5% बढ़ी, 1.30 लाख कारें अधिक बिकीं

Automobile Sales : अगस्त में मारुति की बिक्री 5% बढ़ी, 1.30 लाख कारें अधिक बिकीं - Maruti reports 5% increase in total sales at 1,30699 units in August
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने बुधवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के बीच अगस्त 2021 में उसकी कुल बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर 1,30,699 इकाई हो गई। एमएसआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,24,624 इकाइयां बेची थीं।
 
कंपनी ने बताया की समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल घरेलू बिक्री 1,10,080 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,16,704 इकाई से 6 प्रतिशत कम है। मारुति सुजुकी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जो की कमी के कारण कंपनी की बिक्री अगस्त 2021 में प्रभावित हुई। कंपनी ने प्रतिकूल प्रभाव को सीमित करने के लिए सभी संभव उपाय किए हैं।
 
इस दौरान ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री 20,461 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 19,709 इकाई थी। हालांकि, कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में पिछले महीने कमी देखने को मिली। मध्यम आकार की सेडान सियाज की 2,146 इकाई बिकीं, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,223 इकाई था।

महिन्द्रा की बिक्री भी बढ़ी : वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की इस वर्ष अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि के 13651 के मुकाबले 17 प्रतिशत बढ़कर 15973 इकाई पर पहुंच गई।
 
कंपनी ने बुधवार को बताया कि अगस्त 2021 में कुल 15971 वाहन बेचे गए, जो इसके पिछले वर्ष की समान अवधि के 13651 इकाई के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 13407 इकाई से बढ़कर 15786 इकाई पर पहुंच गई।
 
आलोच्य अवधि में कंपनी की कार और वैन की बिक्री 23 प्रतिशत घट गई और यह 244 से कम होकर 187 इकाई रह गई। हालांकि इस दौरान कंपनी के वाहनों के निर्यात में जबरदस्त 172 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 1169 से बढ़कर 3180 इकाई पर पहुंच गया।

स्कोडा की ब्रिकी 282 प्रतिशत बढ़ी : यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने इस वर्ष अगस्त महीने में 3829 वाहनों की बिक्री है जो पिछले साल महीने में बेचे गये 1003 वाहनों की तुलना में 282 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि हैचबैक कार कुशक़ ने तो भारत में इस ब्रांड के विकास को रफ्तार दी ही है, सुपर्ब, ऑक्टैविया और रैपिड मॉडल भी बिक्री का आंकड़ा बढ़ाने में पीछे नहीं रहे। जुलाई 2021 में 3,080 कारें बिकी थीं, जिसकी तुलना में अगस्त 2021 की बिक्री 24 प्रतिशत ज्यादा रही।

व्यापक माहौल के चुनौतीपूर्ण रहने तथा मुख्य कल-पुर्जों की वैश्विक स्तर पर किल्लत होने के बावजूद स्कोडा ऑटो इंडिया ने कदम बढ़ाना जारी रखा है और कुशक़ के लॉन्च की बदौलत मिली रफ्तार के दम पर लगातार मजबूती हासिल कर रहा है।