जेएलआर भारतीय बाजार में उतारेगी 10 नई गाड़ियां
नई दिल्ली। जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के दौरान भारतीय बाजार में 10 उत्पादों को पेश करने की योजना बनाई है, जिसमें नई पीढ़ी के मॉडलों और अपडेट किए गए संस्करणों की पेशकश शामिल है।
कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उनका लक्ष्य घरेलू लक्जरी वाहन खंड में अपनी स्थिति को मजबूत करना है। टाटा समूह के स्वामित्व वाले जेएलआर ने कहा कि उसने हाल में घरेलू बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी आई-पेस पेश की है।
जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने बताया, हम नई पीढ़ी के उत्पादों, फेसलिफ्ट, नई बॉडी स्टाइल, प्लग-इन-हाइब्रिड और नई पावर-ट्रेनों सहित वित्त वर्ष 2021-22 में दस जोरदार उत्पादों की पेशकश के साथ बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी का मानना है कि भारत में लक्जरी कार खंड में वृद्धि की बड़ी गुंजाइश है।
सूरी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के बढ़ने के साथ ही धनी लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और इससे लक्जरी कारों की मांग भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में लक्जरी कार की बिक्री में वृद्धि करना है।(भाषा)