धमाकेदार फीचर्स के साथ लांच हुआ Honda का नया स्कूटर
होंडा ने Honda Dio 2018 को नए फीचर्स के साथ भारत में लांच कर दिया है। फीचर्स के साथ ही होंडा ने इसमें नए कलर्स भी दिए हैं। स्कूटर की शुरूआती कीमत 50,296 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
फीचर्स की बात करें तो 2018 Honda Dio में 109.19cc सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड BS-IV इंजन दिया गया है, जो 8bhp का पावर और 8.91Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को V-मैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी के दावे के अनुसार इस स्कूटर की टॉप स्पीड 83km/h है।
2018 Honda Dio DLX डैजल येलो मेटालिक, मैट एक्सि ग्रे मेटालिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटालिक और पर्ल इग्नीस ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा। कलर के साथ ही इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स भी दिए गए हैं। पोजिशन लैम्प के साथ एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, ECO स्पीड इंडीकेटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर, सीट ओपनिंग स्विच के साथ 4 इन 1 लॉक और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट इस नए स्कूटर में दिए गए हैं। 2018 Honda Dio में ट्यूबलेस टायर्स और ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।
ये रहेंगी कीमतें : 2018 Honda Dio के बेस वेरिएंट की कीमत 50,296 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली), Honda Dio STD मॉडल की कीमत 51,292 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और Honda Dio DLX वेरिएंट की कीमत 53,292 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। ये चार नए कलर ऑप्शन में मौजूद रहेगा।