• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. mercedes benz launched amg e 63 s
Written By
Last Updated :ग्रेटर नोएडा , शनिवार, 5 मई 2018 (08:17 IST)

मर्सीडीज बेंज ने भारत में लांच की डेढ़ करोड़ की कार, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप

मर्सीडीज बेंज ने भारत में लांच की डेढ़ करोड़ की कार, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप - mercedes benz launched amg e 63 s
ग्रेटर नोएडा। जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज ने एएमजी ई-63 एस का नया संस्करण भारत में पेश किया। इसकी शोरूम शुरुआती कीमत 1.5 (रिपीट 1.5) करोड़ रुपए। इस नए मॉडल के साथ भारत में कंपनी के कुल 14 एएमजी मॉडल हो गए हैं।
 
मर्सीडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ रोलांद फोल्गर ने कहा, 'भारत में हमारी एएमजी रणनीति को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हम इस साल और एएमजी व अन्य कारें पेश करेंगे।' उन्होंने कहा कि लग्जरी (हाई परफारमेंस) कार खंड में कंपनी की बाजार भागीदारी लगभग 50% पहले ही है।
 
उन्होंने बताया कि कंपनी ने जनवरी मार्च की अवधि में 4556 वाहन बेचे हैं जो कि सालाना आधार पर पर लगभग 25% की बढ़ोतरी दिखाती है।
 
कार से जुड़ी खास बातें:
मर्सिडीज की नई कार में AMG 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन है। यह 603 bhp पावर और 850 न्यूटर मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 9-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट डुअल-क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम लगा है। 0 से 10 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.3 सेकंड़ का वक्त लगता है।
मर्सिडीज बेंच की इस कार में मर्सिडीज सिग्नेचर 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। 
कंपनी ने इसमें नई सिंगल स्लेट ग्रिल और फ्रंट में नया बंपर लगाया, जिसमें बड़ा एयर इनटेक्स है।
कार में मैटे ब्लैक AMG 20 एलॉय व्हील्स लगे हैं।
ये भी पढ़ें
सावधान, आज फिर आ सकता है आंधी-तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट