Astrology: 12 साल बाद मेष राशि में बुध और गुरु की युति, इन राशियों की होगी खूब तरक्की
Conjunction of Mercury and Jupiter 2024: 12 वर्ष के बाद मेष राशि में गुरु और बुध की युति होने वाली है। गुरु यानी बृहस्पति ग्रह पहले से ही मेष राशि में विराजमान है। इसके बाद 02 अप्रैल 2024 की सुबह 03 बजकर 18 मिनट पर बुध ग्रह मेष राशि में वक्री गोचर करने लगेंगे। गुरु और बुध की युति से राजयोग का निर्माण होता है। आओ जानते हैं कि किन राशियों को होगा इससे लाभ।
1. मेष राशि : गुरु-बुध की युति आपकी कुंडली के लग्न भाव में बन रही है जिसके चलते आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। रुके हुए काम पूरे होंगे और सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होगी। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी से संबंध मजबूत होंगे।
2. मिथुन राशि : बृहस्पति और बुध की युति आपकी कुंडली के दूसरे भाव में बन रही है। इससे अचानक से आपको धनलाभ होने की संभावना है। पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिलने की संभावना हो सकती है। इस दौरान धन कमाने के नए सोर्स निर्मित हो सकते हैं या अच्छे मौके मिल सकते हैं। लंबी यात्रा के योग भी बनेंगे।
3. कर्क राशि : गुरु-बुध की युति आपकी कुंडली के दसवें भाव में बन रही है जिसके चलते नौकरी हो या व्यापार कार्यक्षेत्र में आपकी खूब तरक्की होगी। आपकी सुख सुविधाओं में विस्तार होगा। नई संपत्ति खरीदने का योग भी बनेगा।
4. सिंह राशि : गुरु-बुध की युति आपकी कुंडली के नौवें भाव में हो रही है। नौकरी और व्यापार में भाग्य का साथ मिलेगा। पैसा कमाने में सक्षम होंगे और धार्मिक यात्रा का योग बनेगा। पिता और गुरु का साथ मिलेगा।
5. तुला राशि : गुरु-बुध की युति आपकी कुंडली के सातवें भाव में बन रही है जिसके चलते पारिवारिक सुख में बढ़ोतरी होगी। साझेदारी के व्यापार में लाभ होगा। विदेश में नौकरी करने के अवसर मिलने के योग बनेंगे। व्यापार का विस्तार हो सकता है।
Budh grah ka mesh rashi me gochar 2024