29 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच है बर्थडे तो जानिए क्या है खास
दुनिया में ज्योतिष की कई तरह की धारणाएं प्रचलित हैं। तार्किक रूप से आप इनके सही या गलत होने को सिद्ध नहीं कर सकते हैं फिर भी लोगों की इनमें रुचि है। भारत में 12 और पश्चिम में 14 राशियों के अस्तित्व को मान्यता है जबकि राशिपथ पर और भी राशियां होती हैं। राशियों को लेकर कुछ रोचक जानकारी की सीरीज में इस बार प्रस्तुत है बाइसवीं राशि लायरा।
1,लायरा एक तारामंडल है जिसे हिंदी में वीणा कहते हैं। इसका मुख्य तारा अभिजीत (वेगा) है जो रात्री के आसमान का पांचवां सबसे चमकीला तारा है। यूनानी भाषा में 'लायरा' शब्द 'हार्प' (संगीत वाद्य) के लिए प्रयोग होता है। इस तारामंडल में 25 तारे हैं। यह तारामंडल आकाश के पश्चिमी भाग में दिखाई देता है। प्राचीन यूनानी (ग्रीक) पुराणों में ओर्फेयुस नामक एक महान संगीतज्ञ था उसके नाम पर भी इस तारामंडल का नामकरण किया गया है।
1.यदि आपका जन्म 29 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच हुआ है तो आप रोमांटिक, क्रिएटिव और कल्पनाशील व्यक्तित्व के धनी हैं। अतीत में जो आपने खोया है उस सभी को प्राप्त कर आप अपने सपनों को पूरा करने की क्षमता रखते हैं।
2.बस जरूरत है आपकी सक्रियता और इच्छा शक्ति को जगाने की। जब तक आप अपने सपनों के लिए सक्रिय नहीं होंगे आप सिर्फ एक रोमांटिक पर्सन ही बने रहेंगे। रोमांस आपके जीवन को असफल कर सकता है। रोमांस से ज्यादा जरूरी है कि आप अपनों की भावना का खयाल रखें।
3.सपनों को साकार करने के लिए आपको एक-एक कदम विश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए और लगातर उसी के बारे में सोचना चाहिए। यदि आपका सपना किसी स्त्री या पुरुष को पाना है तो आप गलत दिशा का चयन कर रहे हैं।
4.आप महान व्यक्ति बन सकते हैं और अपने परिवार को तार सकते हैं, क्योंकि आप कुल के दीपक हैं। लोगों को आपसे बहुत अपेक्षाएं हैं लेकिन आप हमेशा बड़ी बड़ी कल्पनाओं में रहकर समय गवां देते हैं। इससे बेहतर होगा कि अपनी कल्पनाओं को लेखन में बदल दें, चित्र में बदल दें या मूर्ति में बदल दें तो इसका फायदा मिलेगा। हालांकि आपके लिए सबसे बेहतर होगा कि आप एक इंजीनियर बन जाएं।
5.आपको हमेशा नीले, सफेद और पीले वस्त्र पहनना चाहिए। काले और कत्थई वस्त्रों से दूर ही रहें। दूसरी हिदायत कि ऐसे दोस्तों से दूर रहें जो आपको अपना प्रतियोगी समझता हो। आप सहयोगी ढूंढे। मांस भक्षण आपके लिए घातक है।