शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Lok Sabha election results prediction 2024
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 27 मई 2024 (17:14 IST)

Lok Sabha election results 2024: 4 जून लोकसभा रिजल्ट के बारे में क्या कहते हैं देश के जानेमाने ज्योतिष

Lok Sabha election results 2024: 4 जून लोकसभा रिजल्ट के बारे में क्या कहते हैं देश के जानेमाने ज्योतिष - Lok Sabha election results prediction 2024
Lok Sabha election results 2024: 7 चरणों का चुनाव संपन्न हो चला है और अब सभी को 4 जून 2024 मंगलवार के दिन लोकसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार है। पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी जीत को लेकर दावे कर रहे हैं। चुनावी विश्लेषक भी सीटों के आंकड़े बता रहे हैं। इन्हीं सभी दावों के बीच जान लेते हैं देश के जाने माने ज्योतिषियों के दावों को भी। 
 
लोकसभा सीटें : कुल 543 सीटें  
बहुमत के लिए चाहिए : कुल 272 सीटें 
एनडीए का दावा : 400 सीटें एनडीए की  
इंडिया गठबंधन का दावा : 300 सीटें पर होगी विजय
चुनावी विश्लेषक का दावा : 300 से 320 सीटें एनडीए को मिलेगी।
अब जानते हैं देश के जाने मानें ज्योतिष क्या कहते हैं।
 
4 जून 2024 मंगलवार के दिन आकाश में मेष राशि का उदय होगा। जिसके स्वामी मंगल है। बुध गुरु, शुक्र और सूर्य वृषभ राशि में रहेंगे। मेष में मंगल और चंद्र की युति रहेगी और कुंभ में शनि, मीन में राहु एवं कन्या में केतु विराजमान रहेंगे। इस दिन मंगल का जोर रहेगा। यानी जिस भी पार्टी के नेता की कुंडली में मंगल स्ट्रॉंग रहेगा वही बाजी मारेगा। हिंदू नववर्ष का 2081 का राजा भी मंगल है।
ज्योतिष आकलन का औसत अनुमान:
  • भारतीय जनता पार्टी को 290 से 307 सीटें मिलने की संभावना एनडीए को कुल 325 से 355 सीटें मिल सकती है।
  • कांग्रेस को 50 से 60 सीटें मिलेगी जबकि इंडिया गठबंधन को 163 से 180 तक सीटें मिल सकती है।
  • अधिकतर ज्योतिषियों का मानना है कि भाजपा को 322 के आसपास सीटें मिलेगी।
संत बेत्रा अशोक : देश के जानेमाने ज्योतिष भविष्यवक्ता संत बेत्रा अशोक की पहले भी भविष्वाणियां सच हुई है। उन्होंने 2012 भविष्वाणी की थी भाजपा 279 के आसपास सीटें लाएगी। एनडीए के लिए 336 सीटों की भविष्यवाणी की थी। उस समय बीजेपी 282 सीट लाई थी और एनडीए 336 सीटों पर विजयी हुई। इसके बाद 2019 के लिए उन्होंने बीजेपी के लिए 299 प्लस माइनस फाइफ बोला था। तब बीजेपी 303 सीटें लेकर आई थी। इस बार संत बेत्रा अशोक ने कहा है कि इस बार एनडीए 418 प्लस माइनस 5 रहेगा। वर्ष 2024 के चुनाव में 1984 का रिकार्ड टूटने की प्रबल संभावना है। 
 
ज्योतिष नरसिम्हा राव : अमेरिका में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं ज्योतिष नरसिम्हा राव ने कहा कि 2024 में पीएम मोदी ही जितेंगे और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे लेकिन वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे। मध्य में ही वे सत्ता की चाबी किसी और को सौंप देंगे और जिसके बाद बीजेपी को अगले एक दशक तक हरा पाना असंभव होगा। बहुत जल्द ही पीओके की भारत में वापसी हो जाएगी।
 
पवन सिन्हा : ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा के अनुसार क्योंकि पूरा चुनाव मोदी ही लीड कर रहे हैं तो उनकी कुंडली के आधार पर यह कहा जा सकता है कि 375 से 400 के आसपास एनडीए गठबंधन की जीत होगी। 
ऋषि द्विवेदी : ज्योतिषाचार्य ऋषि द्विवेदी के अनुसार मोदी जी की वृश्‍चिक लग्न की कुंडली में 29 नवंबर 2021 से 29 नवंबर 2028 तक मंगल की महादशा चलेगी। इस महादशा में शनि की अंतरदशा चल रही है जो कि यह बताती है कि मोदी की जीत प्रचंड बहुमत से होगी।
 
ज्योतिष अरविंद त्रिपाठी : 10 फरवरी 2024 से लेकर के 26 जून 2024 का जो कालखंड है उसमें भारत के राष्ट्रीय नेतृत्व कोई परिवर्तन का योग नहीं बन रहा है। इसका अर्थ है कि पीएम मोदी ही फिर से पीएम बनेंगे। पूराने रिकार्ड को तोड़ते हुए जीत होगी लेकिन इस दौरान विवाद भी बढ़ेंगे। 
 
इसी प्रकार शिवनाजी के अनुसार मोदी जी कि कुंडली में रुचक योग, बुद्धादित्य योग, लक्ष्मी योग और नीचभंग राजयोग है। इनका मंगल बलवान है। मूलांक 8 और भाग्यांक 5 है। सभी ग्रह नक्षत्र पीएम मोदी के फेवर में है तो उनका सत्ता में पुन: आना तय है। निधि जी के अनुसार वृश्‍चिक लग्न की कुंडली में चंद्र और मंगल की युति लग्न में होने के कारण लग्नेश का लग्न में होना और मंगल का पंचमहापुरुष योग बनाते हए लग्न और और लग्नेश को बहुत ही ज्यादा स्ट्रॉंग कर रहा है जो कि उनकी जीत का रास्ता साफ कर देगा।
  
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।