• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2024
  4. Leo job business education career 2024
Written By

सिंह राशि 2024 : कैसा रहेगा करियर, एजुकेशन, व्यापार या नौकरी के लिए अगला वर्ष

सिंह राशि 2024 : कैसा रहेगा करियर, एजुकेशन, व्यापार या नौकरी के लिए अगला वर्ष - Leo job business education career 2024
Leo zodiac sign singh Rashi bhavishyafal 2024 : यदि आपका जन्म 23 जुलाई से 22 अगस्त के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि सिंह है। यदि आप नौकरीपेशा हैं, व्यापारी हैं या अभी पढ़ाई कर रहे हैं और करियर बनाने में लगे हैं तो जानिए कि वर्ष 2024 आपके लिए कैसा रहेगा।
 
सिंह राशि नौकरी 2024 | Leo job 2024: वर्ष 2024 के ग्रह नक्षत्र यह बता रहे हैं कि दशम भाव में में शनि देव के रहने से आपको नौकरी में स्थायित्व प्राप्त होगा। बुध और शुक्र का वर्ष के प्रारंभ में दशम भाव पर प्रभाव होने से नौकरी में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। वर्ष के मध्य तक बृहस्पति आपके नवम भाव में रहकर नौकरी में बदलाव कर सकते हैं। सरकारी नौकरी में है तो तबादला की संभावना है। यदि नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं तो वर्ष के मध्य में मंगल के नवम भाव और फिर दशम भाव में आने से अच्छी नौकरी मिल सकती है, लेकिन निर्णय सोच समझकर ही लें। हालांकि करियर और नौकरी के लिहाज से नया वर्ष अच्छा है। आपकी योग्यता का सम्मान होगा और उसके आधार पर नौकरी में लाभ मिलेगा। आपकी नौकरी में अलग पहचान बनेगी। हालांकि इस वर्ष व्यवसाय व नौकरी में बड़े परिवर्तन के संकेत भी मिल रहे हैं।
 
सिंह राशि व्यापार 2024 | Leo business 2024: इस वर्ष शनि सप्तम भाव में, गुरु नवम और दशम भाव में भ्रमण करेंगे। दोनों का ही भ्रमण शुभ फलदायी है लेकिन राहु का भ्रमण अष्टम भाव में और केतु का दूसरे भाव में भ्रमण अशुभ है। कारोबार की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम फलदायी है। सप्तम भाव के स्वामी शनि पूरे वर्ष सप्तम में रहेंगे ऐसे में साझेदारी के व्यापार में थोड़ी बहुत परेशानी आएगी लेकिन यदि खुद का व्यापार है तो पूरे वर्ष लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। व्यापार का विस्तार भी होगा। मंगल का और सूर्य के सातवें और आठवें भाव में गोचर होने के कारण शुरुआत में भले ही उन्नति की रफ्तार धीमी हो लेकिन बाद में व्यापार रफ्तार पकड़ लेगा। हालांकि दूसरे भाव में केतु और आठवें भाव में राहु की उपस्थिति से नुकसान की संभावना भी है इसके लिए आपको बृहस्पति के उपाय करना चाहिए।
सिंह राशि करियर एजुकेशन | Leo career and Education 2024: वर्ष 2024 के ग्रह गोचर के अनुसार वर्ष की शुरुआत छात्रों के लिए कमजोर रह सकती है, क्योंकि वर्ष की शुरुआत में सूर्य और मंगल के पंचम भाव में होने और शनि के चतुर्थ भाव पर दृष्टि डालने के कारण शिक्षा में रुकावट आ सकती है यानी आपका पढ़ाई के प्रति ध्यान भंग हो सकता है।  हालांकि आप यदि मेहनत जारी रखते हैं तो सफलता आसान हो जाएगी क्योंकि फिर बुध और शुक्र के चतुर्थ भाव में होने से और बृहस्पति के नवम भाव में होने से आपको इन ग्रहों का सहयोग मिलेगा और उत्साह बना रहेगा। आपको अप्रैल तक तो कड़ी मेहनत करना ही होगी इसके बाद परिस्थिति आपके पक्ष में होगी। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह जरूरी है कि वे यदि बृहस्पति के उपाय करते हैं तो उनके प्रयास सफल होंगे। अगस्त से नवंबर के बीच का समय भी आपके लिए अनुकूल रहेगा। शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा में अधिक परिश्रम की जरूरत रहेगी तभी वर्ष के अंत में सफल होंगे।