शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. Indian team had a field day ahead of Inaugaral ceremony ahead of Asian Games
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (13:03 IST)

Asian Games में भारत के लिए रहा शानदार शुक्रवार, ज्यादातर खेलों में मिली जीत

Asian Games में भारत के लिए रहा शानदार शुक्रवार, ज्यादातर खेलों में मिली जीत - Indian team had a field day ahead of Inaugaral ceremony ahead of Asian Games
Asian Games एशियाई खेलों में भारत का प्रदर्शन शुक्रवार को खासा शानदार रहा। लगभग ज्यादातर खेलों में भारत को जीत नसीब हुई। उद्घाटन समारोह से पहले यह भारत की टीम के लिए एक खुशखबरी भी है।
नौकाचालक बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स के फाइनल में

भारत के बलराज पंवार ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों की नौकायन स्पर्धा में पुरुष एकल स्कल्स के फाइनल ए के लिए क्वालीफाई किया।    चौबीस वर्षीय पंवार सेमीफाइनल एफ ए/बी2 में 7:22:22 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे और इस तरह से उन्होंने पदक की दौड़ में जगह बनाई।

नौकायन में कई फाइनल्स होते हैं लेकिन फाइनल ए में शीर्ष तीन में रहने वाले खिलाड़ी पदक हासिल करते हैं।भारत की पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स टीम, पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स श्रेणी, पुरुष डबल स्कल्स, कॉक्स्ड आठ, कॉक्सलेस पेयर्स, पुरुष कॉक्सलेस चार और महिला कॉक्सलेस चार और कॉक्स्ड आठ सभी ने रोइंग स्पर्धाओं के फाइनल में जगह बना ली है।

भारतीय पुरुष वालीबॉल टीम एशियाई खेलों के क्वार्टरफाइनल में

भारतीय पुरुष वालीबॉल टीम ने शानदार लय जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां चीनी ताइपे पर 3-0 की जीत से एशियाई खेलों के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।  दक्षिण कोरिया पर शानदार जीत हासिल करने के बाद भारत ने शुक्रवार को चीनी ताइपे पर एक घंटे 25 मिनट में 25-22, 25-22, 25-21 से जीत दर्ज की और पहले से छठे स्थान के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।भारत रविवार को जापान या कजाखस्तान के सामने होगा।

भारतीय टीम पहले पिछड़ रही थी लेकिन एरिन वर्गीज ने 11-13 से अंतर कम कराया जिसके बाद 21-21 की बराबरी हासिल की। फिर वर्गीज और अश्वल राय ने अंतिम दो अंक जीतकर भारत को बढ़त दिलायी।  दूसरे सेट में एक समय स्कोर 17-17 से बराबर था लेकिन भारतीय टीम ने अंतिम क्षण में लगातार अंक जुटाकर 25-22 से इसे भी अपने नाम किया।

निर्णायक सेट में भारतीय टीम एक समय 10-4 से आगे थी लेकिन बढ़त गंवाकर 14-14 की बराबरी पर आ गयी। पर उन्होंने 21-18 की बढ़त बनाकर 25-21 से इसे जीत लिया।

भारतीय पुरुष और महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों की एशियाई खेलों में जीत से शुरुआत

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की जिसमें पुरुष और महिला टीम ने अपने अपने ग्रुप मैच जीत लिये।पुरुष टीम ने यमन पर 3-0 से आसान जीत दर्ज की और फिर ग्रुप एफ के अपने दूसरे मैच में सिंगापुर को 3-1 से हरा दिया।

एशियाड के अपने पहले मुकाबले में अनुभवी शरथ कमल, जी साथियान और हरमीत देसाई को सीधे गेम में जीत दर्ज करने के लिए किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी।साथियान ने अली उमर अहमद को 14 मिनट में 11-3, 11-2, 11-6 से हराकर शानदार शुरुआत की। एशियाई खेलों में आखिरी बार खेल रहे 41 वर्षीय शरथ ने इसके बाद इब्राहिम अब्दुलहकीम मोहम्मद गुब्रान को 11-3, 11-4, 11-6 से हराकर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी।

देश के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी हरमीत ने मगद अहमद अली अल्धुभानी को 11-1, 11-1, 11-7 से हराकर मुकाबला भारत के नाम किया। सिंगापुर के खिलाफ दिन के दूसरे मैच में साथियान ने इाजक यंग क्वेक को 5-11 12-10 11-6 11-9 से जबकि हरमीत ने यिउ एन कोएन पांग पर 5-11 12-10 11-6 11-9 से जीत हासिल की।

हालांकि शरथ कमल को झे यु क्लारेंस चियू से 11-13 8-11 12-10 5-11 से हार मिली।लेकिन साथियान ने सुनिश्चित किया कि भारत की विजयी लय जारी रहे और उन्होंने पांग को 11-7 10-12 11-9 11-6 से शिकस्त दी।

भारतीय महिला टीम ने पूल एफ के शुरुआती मैच में सिंगापुर को 3-2 से हराया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि अयहिका मुखर्जी को जियांग जेंग से 11-7 2-11 7-11 10-12 से पराजय झेलनी पड़ी।

लेकिन मनिका बत्रा ने जिंग्यी झोउ को 11-9 9-11 11-7 11-3 से हराकर स्कोर बराबर किया और फिर श्रीजा अकुला ने जिन रू वोंग को 12-14 11-9 8-11 11-9 11-7 से पराजित कर भारत को बढ़त दिला दी।

सिंगापुर ने मुकाबले में तब बराबरी हासिल की जब मनिका बत्रा को झेंग से 3-11 11-3 10-12 12-10 10-12 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन मुखर्जी ने झोउ पर 11-7 11-8 9-11 11-5 की जीत से सुनिश्चित किया कि भारतीय महिला टीम की शुरुआत सकारात्मक रहे।अब भारतीय पुरुष टीम अगले ग्रुप मैच में ताजिकिस्तान से भिड़ेगी जबकि महिला टीम अपने दूसरे मैच में नेपाल के सामने होगी।


देश के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी हरमीत ने मगद अहमद अली अल्धुभानी को 11-1, 11-1, 11-7 से हराकर मुकाबला भारत के नाम किया।भारतीय पुरुष टीम ग्रुप एफ के अपने अगले मुकाबले में सिंगापुर का सामना करेगी। महिला टीम भी अपने अभियान की शुरुआत सिंगापुर के खिलाफ करेगी।