बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. Indian Shuttlers kicks off Asian Games campaign with a winning note
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 सितम्बर 2023 (13:42 IST)

Asian Games में बैडमिंटन महिला टीम की हुई जीत से शुरुआत, आसानी से पहुंची क्वार्टरफाइनल में

Asian Games में बैडमिंटन महिला टीम की हुई जीत से शुरुआत, आसानी से पहुंची क्वार्टरफाइनल में - Indian Shuttlers kicks off Asian Games campaign with a winning note
भारतीय महिला बैंडमिंटन टीम ने बुधवार को यहां मंगोलिया को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर Asian Games एशियई खेलों की महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने पहले एकल में मयागमार्तसेरेन गनबातर को 21-3 21-3 से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।

दूसरे एकल में अश्मिता चालिहा ने भी एकतरफा मुकाबले में खेरलेन दरखानबातर को 21-2 21-3 से शिकस्त दी।
अनुपमा उपाध्याय ने भी तीसरे एकल में बेहद आसानी से खुलानगू बातर को 21-0 21-2 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित की।

थाईलैंड की टीम में पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक इंतानोन, दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग और दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी सुपानिदा केटथोंग हैं जिससे क्वार्टर फाइनल में भारत की राह आसान नहीं होगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी टीम का हैदराबाद में हुआ शानदार स्वागत, नहीं आया कई लोगों को यह स्वागत रास