शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. आलेख
  4. know your emotional quotient
Written By

रोचक क्विज : इमोशनली कितनी स्ट्रॉंग हैं आप, परखें अपना इमोशनल कोशंट

रोचक क्विज : इमोशनली कितनी स्ट्रॉंग हैं आप, परखें अपना इमोशनल कोशंट - know your emotional quotient
भावनात्मक संतुलन देता है स्थिरता 
 - प्रीति अनिल नीमा
 आमतौर पर जीवन में सफल होने के लिए बौद्धिक क्षमता या इंटेलिजेंस को सबसे बड़ा गुण माना जाता है और भावनात्मक पहलू को अनदेखा किया जाता है, पर आज के जटिल सामाजिक जीवन में मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि हमारी सफलता में बौद्धिक क्षमता या इंटेलिजेंस कोशंट (आईक्यू) से अधिक अहम भूमिका निभाता है हमारा भावनात्मक संतुलन या ईक्यू अर्थात इमोशनल कोशंट। 
सिर्फ तथ्य और आंकड़े जानने से काम नहीं चल सकता। जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए लोगों की भावनाओं को समझना और उसके अनुसार व्यवहार करना बहुत आवश्यक है। हालांकि आपका आईक्यू ही कोई जॉब पाने में आपकी मदद करता है किंतु सफलता की सीढ़ियां आप ईक्यू की बदौलत ही चढ़ सकती हैं। 
 
अपने ईक्यू की जांच के लिए यहां दिए प्रश्नों के उत्तर हां या ना में दीजिए और जानिए कि भावनात्मक तौर पर आप कितनी संतुलित हैं?

* जब अपने जीवनसाथी की वजह से आपको कोई चोट पहुंचती है, तो बहुत अपसेट होने पर भी आप यह बात अन्य लोगों से छुपा लेती हैं। 
 
* इससे पहले कि आपकी सबसे अच्छी दोस्त अपने मुंह से कुछ कहे, आप समझ जाती हैं कि उसका मूड कैसा है। 
* जब आपके साथ कुछ बुरा घट रहा हो, तो आप विश्वास रखती हैं कि इसे बदलने की जिम्मेदारी आपकी है। 
 
* जब आप किसी बात पर चिंतित होती हैं, तो रात में बिस्तर पर लेटने के बावजूद आपको घंटों नींद नहीं आती। 
 
* आप मानती हैं कि लोगों को अपना लक्ष्य पाने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए और आसानी से हार नहीं मानना चाहिए। 
 
* किसी दोस्त द्वारा सुनाई गई अच्छी खबर से ज्यादा असर आप पर कोई रोमांटिक फिल्म या उपन्यास डालता है।
 
* आप अक्सर यह सोचती हैं कि लोग वास्तव में आपके बारे में क्या सोचते हैं? 

* आपको अपनी इस खासियत पर गर्व है कि आप लगभग हर किसी में उत्साह व खुशी का संचार कर सकती हैं। 
 
* सामान खरीदते वक्त आप मोलभाव को पसंद नहीं करती हैं, जबकि आप जानती हैं कि ऐसा करने से सामान कुछ सस्ता मिल सकता है। 
 
* स्पष्टवादिता में आपका अटूट विश्वास है और आप मानती हैं कि सब कुछ साफ-साफ कहने-सुनने से हर काम आसान हो जाता है। 
* किसी बात पर बहस के दौरान यह जानने के बावजूद कि आपका पक्ष सही है, वाद-विवाद को कटु होने से बचाने के लिए आप विषय-परिवर्तन कर देती हैं। 
 
* किसी कार्य के विषय में कोई फैसला लेने के बाद आप सोचती हैं कि यह फैसला ठीक है या नहीं। 
 
* आप परिस्थितियों के बदल जाने से घबराती नहीं हैं। 
 
* छुट्टियों के दौरान आप मनोरंजन और सैर-सपाटे के लिए अक्सर नए-नए तरीके ढूंढ निकालती हैं। 
 
* जब आपका काम/व्यवसाय ठीक नहीं चलता, तो आप अनुमान लगाती हैं कि यह भविष्य के लिए चेतावनी है। 
 
* किसी खास समारोह या त्योहार जैसे अवसर पर आप अपने रंग-रूप और व्यक्तित्व को माहौल के मुताबिक ढाल लेती हैं। 
 
* आपके बहुत अधिक परिश्रम करने पर भी आपका बॉस आपसे और ज्यादा काम की अपेक्षा करता है। 
 
* आप समझती हैं कि आपके जीवनसाथी को आपसे बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। 
 
* आप विश्वास करती हैं कि थोड़े-बहुत तनाव या श्रम से किसी की कोई हानि नहीं होती। 
* आप अपनी सबसे अच्छी दोस्त को अपनी कोई भी बात, चाहे वह कितनी ही व्यक्तिगत क्यों न हो, बता सकती हैं। 

 
 क्विज का परिणाम जानने के लिए देखिए कि आपके उत्तरों में 'हां' की संख्या कितनी है :
 
16 या अधिक :
आपको अपनी योग्यता पर भरोसा और खुद पर पूरा विश्वास है। इसी कारण भावनाओं के तीव्र आवेगों से भी आप घबराती नहीं और उन पर काबू पा लेती हैं। इसी कारण परिचितों से भी आपके संबंध मधुर हैं, लेकिन इस बात का भी खयाल रखें कि सामाजिक संबंधों को निभाने की व्यस्तता में कहीं आप कामयाबी के लिए आवश्यक, कठोर परिश्रम और दूरदर्शिता जैसी विशेषताओं की उपेक्षा न कर जाएं।
 
7 से 15 तक :
सामान्यतः आप अपनी और दूसरों की भावनाओं का भी खयाल रखती हैं, लेकिन कभी-कभी टीवी खरीदने या अगले प्रमोशन लेने जैसी भौतिक वस्तुओं या सफलताओं की प्राप्ति के लिए आप भावनाओं की उपेक्षा भी कर जाती हैं और ये सब भौतिक वस्तुएं पाने के बाद भी आप एक खालीपन, एक असंतुष्टि-सी महसूस करती हैं। इसीलिए अपना विश्लेषण करें, अपनी वास्तविक भावनाओं को समझें और उसके अनुसार व्यवहार करें।
 
6 या कम :
आपको स्वयं में दूसरों के प्रति संवेदनशीलता पैदा करने और सिर्फ अपनी चिंता न करने की सख्त आवश्यकता है। आप सामाजिक संबंधों व कर्तव्यों की अवहेलना करती हैं और लक्ष्य पाने के लिए लोगों को छल-बल या किसी भी तरह से दरकिनार कर देती हैं। ऐसे में आप कम समय में सफलता तो पा लेती हैं, पर उसे बरकरार नहीं रख पातीं और पुनः पहले की स्थिति में आ जाती हैं। अपने आवेगों पर नियंत्रण रखें और दूसरों की भावनाओं का भी सम्मान करें।