• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. Woman official stole World Cup medal from the podium
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (12:19 IST)

Web Viral: फीफा के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान महिला अधिकारी ने चुराया गोल्ड मेडल, वीडियो हुआ वायरल

Web Viral: फीफा के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान महिला अधिकारी ने चुराया गोल्ड मेडल, वीडियो हुआ वायरल - Woman official stole World Cup medal from the podium
फ्रांस ने पहली बार फाइनल खेल रहे क्रोएशिया को 4-2 से हराकर 20 साल बाद फीफा विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में रूस के राष्ट्रपति पुतिन विजेता टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ को गोल्ड मेडल बांट रहे थे। चारों ओर खुशी का माहौल था। तभी पोडियम पर मौजूद एक महिला अधिकारी ने एक गोल्ड मेडल चुरा लिया! जी हां, यह मानना है कई ट्विटर यूजर्स का और अपनी बात की पुष्टि के लिए वे एक वीडियो क्लिप भी शेयर कर रहे हैं।
 
ट्वीटर पर Cosby Siringi नामक यूजर ने फीफा विश्वकप खत्म होने के बाद 15 जुलाई को एक महिला अधिकारी पर फीफा पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मेडल चुराने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुतिन के ठीक पीछे खड़ी एक महिला अधिकारी ने एक मेडल अपनी जेब में रख लिया, जबकि एक मेडल उसके हाथ में ही है।
 
अब तक इस ट्वीट को 4600 से अधिक बार रिट्वीट किया जा चुका है और इस वीडियो को 7,45,000 बार देखा गया है। इसके बाद कई अन्य लोगों ने भी यह वीडियो शेयर किया है।
 
ट्वीटर पर यूजर्स इस बात की हैरानी जता रहे हैं कि कैसे पुतिन की नाक के नीचे से इस महिला ने मेडल चुरा लिया। कुछ लोगों ने मजाक करते हुए लिखा कि वह जरूर पुतिन के लिए काम करती है और यह विश्वकप की मेजबानी करने का मुआवजा है।

कुछ ने व्यंग्य करते हुए कहा कि उसने मेडल अपनी पॉकेट में इसलिए रखा ताकि वह बारिश में न भीग जाए। हालांकि, कुछ लोगों ने उसका बचाव करते हुए यह भी लिखा कि वहां एक्सट्रा मेडल होंगे, इसलिए उसने वह मेडल पॉकेट में रख लिया होगा। बहरहाल, हम महिला अधिकारी द्वारा मेडल चुराने की घटना की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, बस लोगों के मजेदर कमेंट्स का लुत्फ उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
सलमान और अक्षय फोर्ब्स की सबसे कमाऊ लोगों की सूची में