• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. viral screenshot claims muslim bts fan played dynamite song instead of azaan from masjid loudspeaker in jaunpur, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जुलाई 2021 (12:51 IST)

Fact Check: मस्जिद में अजान की जगह गलती से बजा कोरियाई बैंड ‘BTS’ का गाना ‘डायनामाइट’? जानिए पूरा सच

Fact Check: मस्जिद में अजान की जगह गलती से बजा कोरियाई बैंड ‘BTS’ का गाना ‘डायनामाइट’? जानिए पूरा सच - viral screenshot claims muslim bts fan played dynamite song instead of azaan from masjid loudspeaker in jaunpur, fact check
सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक युवक ने गलती से मस्जिद के लाउडस्पीकर में अजान की बजाय मशहूर कोरियाई बैंड ‘BTS’ का ‘डायनामाइट’ गाना बजा दिया। एक न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कई यूजर्स यह दावा कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस खबर में कितनी सच्चाई है...

क्या हो रहा वायरल-

वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा गया है कि ‘21 साल के आकिब अली ने गलती से अपना फोन जौनपुर की शाही अटाला मस्जिद के लाउडस्पीकर से कनेक्ट कर दिया। और अजान की जगह गलती से BTS बैंड का डायनामाइट गाना बज गया। इसमें आगे लिखा गया है कि पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और बाद में 3000 रुपए का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया। कई फेसबुक व ट्विटर यूजर्स इस खबर को सच मानते हुए इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर रहे हैं।






क्या है सच-

हमने सबसे पहले जरूरी कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया। लेकिन, हमें ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जो जौनपुर की मस्जिद से जुड़ी ऐसी किसी घटना की पुष्टि करती हो।

हमने देखा कि वायरल पोस्ट के टॉप लेफ्ट साइड में एक लोगो और REAL Inshots लिखा हुआ था। हमने इस नाम को गूगल पर सर्च किया। हमें इस नाम और लोगो वाला एक इंस्टाग्राम पेज मिला।

इस पेज के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, यह एक सटायर/पैरोडी पेज है। इसमें साफ बताया गया है कि इस पेज की हरेक पोस्ट एक मजाक है और इसे वास्तविक घटना नहीं माना जाना चाहिए।

वेबदुनिया की पड़ताल में जौनपुर के मस्जिद में अजान की जगह BTS का ‘डायनामाइट’ गाना बजने की खबर पूरी तरह फेक निकली। जौनपुर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। एक सटीरिकल पोस्ट को लोग सच मान कर शेयर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
गिरिराज सिंह बोले, IVF तकनीक से हर वर्ष 31 लाख बछिया होंगी तैयार