Fact Check: जापान में सूर्य नमस्कार से हुई ओलंपिक खेलों की शुरुआत? जानिए वायरल वीडियो का सच
(Photo:Screenshot of viral video)
जापान की राजधानी टोक्यो में खेलों का महाकुंभ ओलंपिक शुरू हो चुका है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय झंडे का ड्रेस कोड पहने हुए कुछ लोग सूर्य नमस्कार करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जापान में ओलंपिक खेलों की शुरुआत सूर्य नमस्कार से किया गया।
क्या हो रहा वायरल-
वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर लिखते हैं, “राष्ट्र के गर्व और गौरव की बात Flag of India #टोक्यो_ओलंपिक की शुरूवात सूर्य नमस्कार से हुई”
— Mrs LaxmanRanawatSolanki (@Laxmanranawat3) July 25, 2021
ट्विटर के अलावा फेसबुक पर भी इसी तरह के दावे किए जा रहे हैं।
क्या है सच-
वेबदुनिया ने सबसे पहले गूगल क्रोम के InVID टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ओरिजनल वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला। 17 मई 2015 को अपलोड किए गए इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा था- “17 मई, 2015 को मंगोलिया के उलानबटार में “आर्ट ऑफ़ लिविंग” द्वारा आयोजित सामुदायिक स्वागत और योग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी”।
वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो छह साल पुराना है और यह जापान का नहीं, बल्कि मंगोलिया का वीडियो है।