गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. is kareena kapoor khan offered sita role in alaukik desai film sita the incarnation, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 जून 2021 (13:02 IST)

Fact Check: क्या वाकई करीना कपूर को ऑफर किया गया सीता का किरदार? जानिए पूरा सच

Fact Check: क्या वाकई करीना कपूर को ऑफर किया गया सीता का किरदार? जानिए पूरा सच - is kareena kapoor khan offered sita role in alaukik desai film sita the incarnation, fact check
इस साल के शुरुआत में ‘सीता-द इनकारनेशन’ फिल्म की घोषणा की गई थी, जो माता सीता की अनकही कहानी को पर्दे पर लेकर आएगी। बीते दिनों खबरें आईं कि फिल्म निर्देशक अलौकिक देसाई की इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस करीना कपूर खान को सीता का किरदार ऑफर किया गया था, जिसके लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपए बतौर फीस मांग की है। इस खबर के सामने आने के बाद करीना को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया और ट्विटर पर Boycottkareenakapoorkhan हैशटैग ट्रेंड करने लगा। आइए जानते हैं इस खबर में कितनी सच्चाई है..

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इंटरनेट पर इस वायरल खबर से संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें सूत्रों के हवाले से यह बात लिखी गई थी कि करीना ने सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ रुपए की मांग की है। हालांकि, हमें कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिनमें फिल्ममेकर्स की तरफ से इस बात का खंडन किया गया है।

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के राइटर केवी विजेंद्र प्रसाद ने इन खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि वायरल हो रही इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। यह फिल्म अभी तक करीना को ऑफर ही नहीं की गई है, तो तो फीस मांगने की बात तो बहुत दूर की है।

वहीं, अलौकिक देसाई और उनकी टीम ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इन खबरों का खंडन किया है। पोस्ट में लिखा गया है, “फिलहाल यह फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है और करीना कपूर खान को सीता का रोल ऑफर करने की बात महज अफवाह है। आपसे अनुरोध है कि इन अफवाहों पर भरोसा न करें। हमारे दिलों में इन मेगा स्टार्स की खास जगह है और इस तरह से मीडिया में इनका नाम उछालना इनकी तौहीन करना होगा। जैसे ही फिल्म की कास्ट फाइनल होगी हम इसकी घोषणा जरूर करेंगे। तब तक यह पेज ही जानकारी का प्रामाणिक स्रोत माना जाए।”

ये भी पढ़ें
कैप्टन पर हमलावर सिद्धू, पंजाब में 400 की Vaccine 1600 में बेची