शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Fact Check: Did Rana Ayyub tweet, Afzal Guru at peace over Pranab Mukherjee death
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (13:11 IST)

Fact Check: क्या प्रणब मुखर्जी के निधन पर राणा अयूब ने लिखा ‘अफजल गुरु को शांति मिली’? जानिए सच

Fact Check: क्या प्रणब मुखर्जी के निधन पर राणा अयूब ने लिखा ‘अफजल गुरु को शांति मिली’? जानिए सच - Fact Check: Did Rana Ayyub tweet, Afzal Guru at peace over Pranab Mukherjee death
31 अगस्त को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का‍ निधन हो गया। देश भर से लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस बीच, जर्नलिस्ट राणा अयूब के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वायरल स्क्रीनशॉट के मुताबिक, अयूब ने प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद ट्वीट में लिखा, ‘अफजल गुरु को आज शांति मिल गई!’ बता दें, प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 2001 के संसद हमलों के मुख्य आरोपी अफजल गुरु की दया याचिका को खारिज कर दिया था।

क्या है वायरल-

राणा अयूब के इस कथित ट्वीट में लिखा है- ‘शहीद अफजल गुरु की याचिका खारिज करने वाला शख्स मर चुका है। अफजल गुरु को आज शांति मिल गई!’


ये स्क्रीनशॉट फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है।



क्या है सच-

हमने राणा अयूब की ट्विटर हैंडल को खंगाला, तो हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। बल्कि हमें उनका एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए ट्विटर को शिकायत की है कि उनके नाम से फोटोशॉप्ड ट्वीट वायरल हो रहा है।



वेबदुनिया ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट वाकई में फोटोशॉप्ड है। वायरल किए जा रहे ट्वीट में कमेंट, रीट्वीट और लाइक की संख्या एक समान है। यानि सभी एक ही स्क्रीनशॉट को शेयर कर रहे हैं। हमें वायरल ट्वीट में फॉर्मेट की कई गलतियां नजर आईं। एक वायरल ट्वीट में डेटलाइन गायब है। प्रणब मुखर्जी को फोटो को ट्वीट पर अलग से लगाया गया है, ‍ये भी सपष्ट है।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि राणा आयूब के नाम पर फेक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत Corona से संक्रमित