• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Did PM Modi gave Nazi salute to Sardar Patel on his birth anniversary fact check
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (09:29 IST)

Fact Check: क्या सरदार पटेल के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दिया नाजी सैल्यूट? जानिए सच

Fact Check:  क्या सरदार पटेल के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दिया नाजी सैल्यूट? जानिए सच - Did PM Modi gave Nazi salute to Sardar Patel on his birth anniversary fact check
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे मंच पर एक हाथ उठाकर खड़े दिख रहे हैं और पीछे सरदार पटेल का स्टैच्यू नजर आ रही है। फोटो शेयर कर कहा जा रहा है कि मोदी ने सरदार पटेल के जन्मदिन पर हिटलर के अंदाज में सैल्यूट किया।

क्या है वायरल-

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- “सरदार ऐसी सलामी देखकर चौंक जाते। ये उनका अपमान है।”



इस फोटो को इसी तरह के दावे के साथ अन्य यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं।

क्या है सच-

वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने से हमें गुजरात डीजीपी के ऑफिशियल हैंडल से 31 अक्टूबर को किया गया एक ट्वीट मिला जिसमें यही फोटो पोस्ट की गई थी।



डीजीपी के ट्वीट से पुष्टि होती है कि फोटो 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर मनाए गए राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह की है।



ऑल इंडिया रेडियो (AIR) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एकता की शपथ लेते हुए पीएम मोदी का एक वीडियो भी है। जिससे स्पष्ट होता है कि वे वायरल फोटो में मोदी हिटलर के अंदाज में सैल्यूट नहीं कर रहे, बल्कि शपथ ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें
जहां कोरोनावायरस ने मचाया था कहर, वहां ट्रंप को मिले बंपर वोट