गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. A video of obscene dance by small kids in school in cuba
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 सितम्बर 2018 (13:40 IST)

बच्चों को ‘अश्लील डांस’ सिखाने वाला ‘कॉन्वेंट स्कूल’...जानिए इस VIRAL वीडियो की सच्चाई..

बच्चों को ‘अश्लील डांस’ सिखाने वाला ‘कॉन्वेंट स्कूल’...जानिए इस VIRAL वीडियो की सच्चाई.. - A video of obscene dance by small kids in school in cuba
सोशल मीडिया पर स्कूल के बच्चों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लड़के और लड़कियाँ स्कूल यूनिफॉर्म में डांस करते दिख रहे हैं। लेकिन उनके नाचने का तरीका थोड़ा आपत्तिजनक लग रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो किसी कॉन्वेंट स्कूल का है। लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए कह रहे हैं कि कॉन्वेंट स्कूलों में गलत संस्कार सिखाए जा रहे हैं। इस वीडियो के साथ में कैप्शन लिखा जा रहा है- ‘ये संस्कार सिखाये जाते है कान्वेंट स्कूलों में’।

लोग नाराज़गी जताते हुए यह भी लिख रहे हैं कि ‘क्या यही सब सीखने के लिए आप लोग अपने बच्चों को कान्वेंट स्कूल में भेज रहे, स्वयं देख कर निर्णय लीजिए क्या इस प्रकार के कुकृत्य द्वारा निर्माण होगा बच्चों के भविष्य का, क्या यही है सभ्यता-संस्कृति भारत की, किसी भी विद्यालय से इस प्रकार के कुकृत्य की कल्पना की जा सकती है, पराकाष्ठा है यह तो.. व्यभिचारिता एवं कुकृत्य घृणित हैं यह.. आप लोग सोचिए’ और कॉन्वेंट स्कूलों का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं।

क्या है सच..

जब हमने इस वीडियो के बारे में सर्च किया तो पता चला कि यह वीडियो तो हमारे देश का है ही नहीं.. बल्कि क्यूबा का है। साथ ही यह भी पता चला कि यह वीडियो दो साल पुरानी है। क्यूबा की राजधानी हवाना से 300 मील दूर के शहर कैमिगी में यह वीडियो बनाया गया था। वीडियो में दिख रहे डांस फॉर्म को ट्वर्किंग कहा जाता है।

डेली मेल के अनुसार, इन्हीं में से एक बच्चे के पिता ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसके बाद इस वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ आईं थीं। कुछ बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आपत्ति दर्ज करवाई थी और कुछ परिजनों ने इसे आर्ट का एक टाइप मानकर प्रोत्साहन दिया था।

हमारी पड़ताल में इस वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा झूठा साबित हुआ, यह देश के किसी कॉन्वेंट स्कूल का न होकर क्यूबा का निकला।

वायरल वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ये भी पढ़ें
तेलंगाना बस दुर्घटना, जिसने भी देखा सिहर गया, 54 श्रद्धालुओं की मौत