UP की योगी आदित्यनाथ सरकार में शामिल हो सकते हैं ये चेहरे...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के गठन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इस बीच, खबर है कि योगी की नई टीम में युवा और महिलाओं को ज्यादा मौका दिया जाएगा। साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जातिगत समीकरणों को भी साधा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक योगी मंत्रिमंडल कुछ ऐसे नेताओं को शामिल किया जा सकता है, जो पहली बार चुनाव जीतकर आए हैं। इनमें पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण और नौकरशाह राजेश्वर सिंह शामिल हैं। उत्तराखंड की राज्यपाल रहीं बेबीरानी मौर्य का योगी टीम में आना तय है। उन्हें डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा है।
इनके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, श्रीकांत शर्मा, नंदगोपाल नंदी, सूर्यप्रताप शाही, अंजुला माहौर, सिद्धार्थनाथ सिंह, ब्रजेश पाठक, आशुतोष टंडन, रामपाल वर्मा, अनिल राजभर, संदीप सिंह, ब्रजेश सिंह (देवबंद), जितिन प्रसाद, प्रतिभा शुक्ला आदि को मौका दिया जा सकता है। नोएडा से चुनाव जीते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को भी मंत्री बनाया जा सकता है। केशव मौर्य इस बार सिराथू सीट से चुनाव हार चुके हैं।
इनमें से स्वतंत्र देव सिंह, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। ऐसा भी जा रहा है कि योगी की टीम पिछली बार तुलना में ज्यादा युवा होगी। इस बार 65 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिल पाएगा।