• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. When Yogi Adityanath met Akhilesh Yadav
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 मार्च 2022 (16:58 IST)

न नजरें मिलीं न दिल, सदन में मिले योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव

न नजरें मिलीं न दिल, सदन में मिले योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव - When Yogi Adityanath met Akhilesh Yadav
लखनऊ। विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधने वाले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव विधानसभा में कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। 
 
दरअसल, विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ विधि के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी शपथ लेने पहुंचे थे। इसी दौरान सदन में सीएम आदित्यनाथ और अखिलेश आमने सामने हो गए। 
 
जैसे ही अखिलेश योगी के सामने आए उन्होंने यादव से हाथ मिलाया और उनके कंधे पर हलकी सी थपकी लगाई। हालांकि दोनों ही नेता इस दौरान एक दूसरे नजरें मिलाने से बचे। 
Koo App
यूपी की सम्मानित जनता द्वारा निर्वाचित सभी सम्मानित विधायकों को 18वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने की हार्दिक बधाई। विधानसभा सदस्य के तौर पर इस प्रक्रिया में सहभागिता का अवसर प्रदान करने के लिए सरोजनीनगर की प्रतिष्ठित जनता व पार्टी नेतृत्व को हृदय से धन्यवाद। - Dr Rajeshwar Singh (@rajeshwarsingh.in) 28 Mar 2022
हालांकि शपथ के दौरान सदन में नाराबाजी भी हुई। जिस समय योगी आदित्यनाथ शपथ ले रहे थे तब जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे थे। वहीं, जब अखिलेश ने शपथ ली तो समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जय जवान, जय किसान के नारे लगाए। 
 
शपथ के बाद सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष वर्तमान सरकार की जवाबदेही तय करने के लिए सकारात्मक तरीके से काम करेगा।