• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP police STF says, constable of delhi police involve in UP police paper leak case
Last Modified: गुरुवार, 14 मार्च 2024 (11:47 IST)

UP पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले में दिल्ली पुलिस का सिपाही शामिल, मेरठ STF ने किया खुलासा

vikram
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में यूपी STF मेरठ यूनिट ने पेपर लीक मामले में हरियाणा के जींद से महेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने खुलासा किया है कि पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस का सिपाही विक्रम पहल शामिल है। 
 
एसटीएफ के अनुसार, विक्रम ने परीक्षा से दो दिन पहले ही मानसेर के एक रिसोर्ट में 300-400 लोगों को एकत्रित किया था, जिसमें अभ्यर्थी और सॉल्वर दोनों मौजूद थे। महेंद्र से पूछताछ में पता चला कि दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही विक्रम पहल ने मानेसर में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों और सॉल्वर की बड़ी मीटिंग कराई थी, इस मीटिंग का एक फोटो भी सामने आया है।
 
मेरठ एसटीएफ यूनिट में हरियाणा के जींद से एक आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के मुताबिक महेंद्र ने मेरठ सहित अन्य कई जिलों में सॉल्वर गैंग जुटाकर पेपर की डीलिंग कराई थी। इसमें अभिषेक शुक्ला, रवि अत्री गैंग का नाम भी सामने आया है। यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर इन गैंगों ने मनमाने दामों में 7 लाख रूपये तक में बेचा था।
 
मेरठ एसटीएफ की गिरफ्त में आयें महेंद्र से पूछताछ की जा जुटा रही है कि उनके साथ और कौन लोग शामिल है।
 
मेरठ एसटीएफ को सिपाही भर्ती लीक मामले में जानकारी मिली थी कि मेरठ के कुछ लोग भी इसमें शामिल है, जिसके बाद एसटीएफ ने मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से 6 लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ की।
 
इसमें पता चला कि हरियाणा जींद के बराह खुर्द के रहने वाले महेंद्र शर्मा ने पेपर उनको उपलब्ध करवाया था, जिसके बाद यूपीएसटीएफ हरकत में आई और हरियाणा में डेरा डाल दिया। कड़ी मशक्कत के बाद महेंद्र शर्मा की गर्दन तक एसटीएफ पहुंच गई और चौकाने वाला खुलासा हुआ।
 
महेंद्र ने बताया कि वह हरियाणा में एक दुकान पर काम करता है, उसी दौरान वहां पर दिल्ली पुलिस में कार्यरत विक्रम पहल ने सम्पर्क किया। विक्रम ने 1-2 लाख रूपये का लालच देकर पेपर लीक की बात कहीं, पैसों के लालच में महेंद्र विक्रम का साथ देने को तैयार हो गया और वह एक रिसोर्ट में विक्रम के साथ आया, जहां पर पहले से ही रिसोर्ट का मालिक, 300-400 अभ्यर्थी और सॉल्वर मौजूद थे। इसी दौरान 4-5 बसों के अंदर बैठकर भी कुछ लोग रिसोर्ट पहुंचे थे।
 
दिल्ली पुलिस के सिपाही विक्रम के पास पुलिस भर्ती परीक्षा 18 फरवरी द्वितीय पाली का पेपर 2 दिन पहले ही पहुंच गया था। जिसको लीक करवाने के लिए महेंद्र को भी विक्रम ने मोहरा बनाते हुए पेपर दिया। महेंद्र ने यह पेपर आगे देते हुए लीक करने में मदद की थी।
 
मेरठ एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया है कि आरोपी महेंद्र के मोबाइल पेपर लीक के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य और फोटो भी मिले है। दिल्ली पुलिस का सिपाही विक्रम पहल अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है, उसको पकड़ने का प्रयास जारी है। वहीं एक फोटो महेंद्र की इस बात को पुष्ट कर रही है कि रिसोर्ट के अंदर बड़ी संख्या में पेपर लीक से पहले अभ्यर्थी मौजूद थे, जमीन पर बैठाकर सॉल्वर उन्हें पेपर सॉल्व करवा रहे थे। इस खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, क्योंकि यूपी राज्य परीक्षा में दिल्ली के पुलिसकर्मी का नाम सामने आया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
one nation, one election पर कोविंद समिति ने राष्‍ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट