मोबाइल न मिलने पर पिता की डांट से आहत किशोर ने किया सुसाइड
सुसाइड नोट में लिखी पिता पर बाइक और मोबाइल न दिलाने की बात
Meerut News: थाना बहसूमा (Bahsuma) क्षेत्र में एक किशोर ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर लाइसेंसी रिवॉल्वर (licensed revolve) से सुसाइड कर लिया। किशोर ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले परिजनों के लिए सुसाइड नोट (suicide note) भी छोड़ा है जिसमें लिखा कि 'पापा आप मुझे मोबाइल नहीं दिलाते, बाइक मॉडिफाई नहीं कराते, परिवार के लोग प्यार नहीं करते इसलिए मैं जान दे रहा हूं।'
परिवार में मचा कोहराम : घटना के बाद ट्रांसपोर्टर के परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोग भी हैरान हैं कि दोस्तों के नए मोबाइल देखकर एक छात्र ने केवल कुछ ख्वाहिशों के ही कारण अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
वह लगातार मोबाइल और नई बाइक की डिमांड करता था : थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव रामराज माया नगर में ट्रांसपोर्टर नितिन चौधरी का परिवार रहता है। नितिन के 2 बेटे अंगद और रुद्र हैं। 14 वर्षीय बेटा अंगद 10वीं क्लास में पढ़ रहा था। वह अपने पिता से लगातार मोबाइल और नई बाइक की डिमांड करता था। पिता ने नया मोबाइल दिलाने से इंकार कर दिया और कहा कि मां के मोबाइल से काम कर लिया करें। उसने पिता से कहा कि नई बाइक नहीं दिला रहे हो तो पुरानी बुलेट मॉडिफाई करवा दो तो इस पर भी पिता ने मना कर दिया।
पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली : पिता ने डांट लगा दी तो वह कमरे में जाकर पढ़ाई करने लगा। लेकिन अंगद तो डांट से क्षुब्ध था और उसने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर खुद को गोली मार ली। कमरे से गोली की आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंच गए। खून से लथपथ अंगद को उठाकर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि छात्र की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें पिता पर बाइक और मोबाइल न दिलाने की बात लिखी हुई है।
Edited by: Ravindra Gupta