• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Order to hand over the keys of the basement of Gyanvapi complex to the District Magistrate
Last Updated :वाराणसी (यूपी) , गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (14:45 IST)

Gyanvapi Masjid: अदालत ने दिया तहखाने की चाभी जिलाधिकारी को सौंपने का आदेश

Gyanvapi masjid
basement of Gyanvapi  complex : वाराणसी की जिला अदालत (District Court) ने ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Complex) में स्थित तहखाने की चाभी जिलाधिकारी को सौंपने का आदेश दिया है। हिन्दू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने बताया कि जिला न्यायाधीश ए.के. विश्वेश ने बुधवार को अपने आदेश में कहा कि परिसर में दक्षिणी छोर पर स्थित व्यासजी के तहखाने की उचित देखभाल की जरूरत है। अदालत ने कहा कि इसलिए वाराणसी के जिलाधिकारी को व्यासजी के तहखाने का रिसीवर नियुक्त किया जाता है।
 
हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता यादव ने पहले कहा था कि अधिकारियों ने 1993 में तहखाने में अवरोधक लगा दिया था और उसमें ताला लगा दिया था। यादव ने अपनी याचिका में दावा किया था कि इससे पहले तहखाने का इस्तेमाल पुजारी सोमनाथ व्यास द्वारा पूजा के लिए किया जाता था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अशुभ समय! CM भजनलाल को जान से मारने की धमकी, कमरे में लगी आग में बाल-बाल बचे