• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Laud speaker row : more then 1 lakh laud speaker removes in UP
Written By
Last Modified: रविवार, 8 मई 2022 (07:38 IST)

यूपी में 1 लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए, CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

यूपी में 1 लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए, CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश - Laud speaker row : more then 1 lakh laud speaker removes in UP
झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दावा किया कि राज्‍य में अब तक एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए हैं और अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी कि उतारे गए लाउडस्पीकर दोबारा न लगने पाएं।
 
मुख्‍यमंत्री योगी ने झांसी में जनप्रतिनिधियों से चर्चा करने के साथ ही विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा की और यह दावा किया कि प्रदेश में अब तक एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उतारे गए लाउडस्पीकर दोबारा न लगने पाएं।
 
योगी ने कहा कि धार्मिक आयोजन धार्मिक स्थलों के परिसर के भीतर ही सीमित होने चाहिए, किसी भी पर्व-त्योहार का आयोजन सड़क पर नहीं होना चाहिए और इन आयोजनों से सामान्य नागरिकों के आवागमन में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगाए गए अवैध लाउडस्पीकर को हटाने तथा अन्य लाउडस्पीकर की आवाज को निर्धारित सीमा तक सीमित करने का अभियान पिछली 25 अप्रैल को शुरू हुआ था और एक मई तक चला।
 
उल्लेखनीय है कि अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक बयान जारी कहा था कि अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर सभी धार्मिक स्थलों से बिना किसी भेदभाव के हटाए जा रहे हैं और ऐसे सभी लाउडस्पीकर को अवैध की श्रेणी में रखा गया है जिन्हें लगाने के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई है। कुमार ने यह भी कहा था कि लाउडस्पीकर के सिलसिले में हो रही कार्रवाई के दौरान उच्च न्यायालय के आदेशों को भी ध्यान में रखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें
चारधाम यात्रा : बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़