दिवाली त्योहार पर लगा उपभोक्ताओं को झटका, यूपी में बढ़े CNG और PNG के दाम
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में दीपावली से पहले लोगों को एक और महंगाई का झटका लगा है। राज्य में सीएनजी और घरेलू गैस पीएनजी के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है। सीएनजी की कीमत में 2 रुपए प्रति किलो और पीएनजी की कीमत में 3.30 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद अब बीते 10 महीनों में यूपी में सीएनजी के दाम 25 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गए हैं।
यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएनजी की कीमत में 2 रुपए प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हुई है, वहीं घरेलू गैस पीएनजी की कीमत में 3.30 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी हुई है। सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में यह बढ़ोतरी लखनऊ के अलावा उन्नाव, आगरा, अयोध्या में भी हुई है।