UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद
Income Tax raids : आयकर अन्वेषण शाखा ने आगरा शहर के तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों रेड करते हुए 30 करोड़ की नकदी बरामद की है। छापेमारी की प्रक्रिया अभी चालू है, पिछले 9 घंटों के सर्च ऑपरेशन में यह नकदी बरामद हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नोटों की और बरामदगी भी हो सकती है। एक साथ तीन नामी जूता व्यापारियों के यहां रेड और कैश की बरामदगी के बाद लोग सकते में है। भारी मात्रा में कैश की गिनती के लिए बैकों से पैसा गिनने वाली मशीन मंगाई गई है। आगरा के एमजी रोड पर बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स पर आयकर विभाग ने एक साथ कार्रवाई की है।
आयकर इंवेस्टिगेशन टीम में लखनऊ, कानपुर और आगरा के 30 से अधिक लोग शामिल हैं। तीनों फुटवियर कारोबारियों के प्रतिष्ठानों छापेमारी के दौरान उनके लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए। मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर का डाटा सुरक्षित रखा गया है। अधिकारियों को कारोबारियों के स्टाक रजिस्टर, रसीदों और बिलों में गड़बड़ी मिली है, गड़बड़ी देखकर आयकर अधिकारियों ने अपना सिर पकड़ लिया है। छापेमारी के दौरान एक जूता व्यापारी ने अपने आई फोन का लॉक नहीं खोला है, माना जा रहा है कि इसी फोन में पैसों के हेराफेरी के सबूत छिपे हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा कि हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक स्वामी रामनाथ डंग के घर पर रेड करने पहुंची टीम ने 60 करोड़ से अधिक का कैश बरामद किया है, अभी नोटों की गिनती जारी है। अभी तक कैश की बरामदगी के विषय में कोई अधिकारिक वर्जन सामने नही आया है।