• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Husband divorces wife and hands her over to brother and brother-in-law
Written By
Last Updated :मुरादाबाद , बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (10:43 IST)

शौहर ने बीवी को तलाक दे भाई और बहनोई को सौंप दिया, कहा- हलाला भी हो जाएगा

शौहर ने बीवी को तलाक दे भाई और बहनोई को सौंप दिया, कहा- हलाला भी हो जाएगा - Husband divorces wife and hands her over to brother and brother-in-law
divorce wife: तीन तलाक कानून बन गया है लेकिन इसके बाद तीन तलाक देने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। संभल से महिला का पति पिछले महीने अपने घर वालों से साथ मायके आ गया और वह उसे जबरन साथ ले जाने की जिद करने लगा। विरोध के बाद आरोपी ने तीन तलाक बोलकर उसे अपने भाई और बहनोई को सौंपकर कहा कि मैंने तो इसको छोड़ दिया है और अब तुम अपनी इच्छा पूरी कर लो। ऐसे ही हलाला भी हो जाएगा।
 
इस मामले को लेकर पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कटघर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। पीड़िता ने बताया कि फरवरी 2022 में उसकी शादी संभल से रुकनदरी सराय से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पति व सास, ननद दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे तथा बहनोई और भाई आदि उस पर गलत नजर रखने लगे। पति ने उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे। उन्हें इंटरनेट पर प्रसारित करने की धमकी देने लगा।
 
विरोध करने पर उसे बुरी तरह से पीटा जाने लगा और जान से मारने की नीयत से दुपट्टे से गला घोंटा। इतना ही नहीं, पति तीन तलाक बोलकर नाता ही तोड़ लिया। बोला कि अब तू यही रह। मैंने तो तुमसे शादी धंधा कराने के इरादे से शादी की थी। पति बहनोई और अपने भाई से कहने लगा कि मैंने तो इसे तलाक दे दी है। दोनों इसके साथ अपनी इच्छा पूरी कर लो। हलाला भी हो जाएगा।
 
दोनों लोगों ने उसे जबरन पकड़कर बुरा काम करने की कोशिश की। विरोध करने पर कपड़ा फाड़ने लगे। बमुश्किल आरोपितों से जान बचाकर वह थाने पहुंची। प्रभारी निरीक्षक कटघर तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Petrol Price: विजयादशमी पश्चात क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव? जानिए आपके शहर की कीमतें