गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Farmer died due to slipping while unloading sacks
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (12:05 IST)

ट्रैक्टर से गेहूं की बोरियां उतारते समय फिसल जाने से किसान की मौत

ट्रैक्टर से गेहूं की बोरियां उतारते समय फिसल जाने से किसान की मौत - Farmer died due to slipping while unloading sacks
  • बोरियां उतारते समय फिसल जाने से किसान की मौत
  • यूपी केइटावा जिले में हुआ हादसा
  • एक किसान गंभीर रूप से घायल
Etawah News। इटावा जिले में बैदपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में गेहूं (wheat) की बोरियां उतारते समय ट्रैक्टर के पास फिसल जाने से 30 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सैफई के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नागेन्द्र चौबे ने यह जानकारी दी। 
 
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बैदपुरा थाना क्षेत्र के बौराईन गांव में गेहूं की बोरियां उतारते समय ट्रैक्टर के पास फिसल जाने से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। सीओ ने बताया कि गंभीर रूप से घायल किसान अशोक कुमार (30) को सैफई, मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत नहीं, करीब 4 लाख नसबंदियां करने वाले डॉक्टर ने कहा