भाजपा प्रत्याशी करण भूषण के काफिले की कार ने ली 2 की जान
karan bhushan singh news in hindi : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कैसरगंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल एक वाहन से टक्कर लगने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आरोपी वाहन चालक लवकुश श्रीवास्तव (30) को हिरासत में ले लिया गया है।
इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने रास्ता जाम करके विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर चार थानों की पुलिस तैनात की गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कैसरगंज से भाजपा के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र और इस सीट से मौजूदा भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह अपने काफिले के साथ कर्नलगंज से बहराइच जिले के हुजूरपुर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में बैकुंठ डिग्री कालेज के पास काफिले में सबसे आगे चल रहे करण भूषण सिंह के वाहन के निकलने के बाद सुरक्षा कर्मियों को लेकर चल रही एक कार अनियंत्रित हो गई और उसने एक मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।
इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों रेहान खान (17) और शहजाद खान (24) की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर में 60 वर्षीय महिला सीता देवी भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गईं। उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। टक्कर के बाद कार सवार लोग अपना वाहन मौके पर ही छोड़कर काफिले के अन्य वाहनों में सवार होकर चले गए।
घटना के बाद मौके पर तनाव के हालात पैदा हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्नलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया और दोषियों की गिरफ्तारी होने तक युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए न ले जाने की जिद पर अड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाराज लोगों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद जाम खुला और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। भीड़ ने टक्कर मारने वाले क्षतिग्रस्त वाहन को आग लगाने का भी प्रयास किया मगर मौके पर मौजूद पुलिस बल ने इसे विफल कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार थानों की पुलिस तैनात की गई है। (भाषा)