• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. bijnor dasaratha rajendra singh dies of heart attack during ramlila staging
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 (23:53 IST)

रामलीला के दौरान राम वियोग में 'दशरथ' ने मंच पर ही त्याग दिए प्राण, लोग अभिनय समझ बजाते रहे तालियां

रामलीला के दौरान राम वियोग में 'दशरथ' ने मंच पर ही त्याग दिए प्राण, लोग अभिनय समझ बजाते रहे तालियां - bijnor dasaratha rajendra singh dies of heart attack during ramlila staging
बिजनौर में सप्तमी से लेकर दशहरे तक रामलीला का मंचन होता है। स्थानीय लोगों द्वारा ही रामायण के पात्रों का किरदार निभाया जाता है। इसमें गांव के पूर्व प्रधान राजेन्द्रसिंह राजा दशरथ लंबे अरसे से दशरथ का किरदार निभाते आ रहे थे।

रामलीला के मंच पर प्रसंग चल रहा था राम के 14 वर्ष वनवास का। तभी मंच पर दुखी मन ने दशरथ के किरदार में राजेंद्र डायलॉग बोल रहे थे, तो उन्हें हार्टअटैक आ गया। इसके चलते मंच पर ही मौत हो गई।
 
रामलीला के मंच पर सिंहासन पर विराजमान दशरथ का किरदार निभा रहे राजेंद्र सिंह माइक हाथ में लिए डायलॉग बोल रहे थे, अचानक से वे मंच पर लेट गए, दर्शक डायलॉग सुनकर भावविभोर थे, उन्हें लगा कि यह अभिनय का ही हिस्सा है और तालियां बजाने लगे। इसी बीच मंच का पर्दा गिरता है और कुछ समय बाद दर्शकों को पता चलता है कि रामलीला का नायक दशरथ वास्तव में दुनिया को अलविदा कह चुका है। 
 
ये तस्वीरें बिजनौर जिले के रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में रामलीला मंचन की हैं। रामलीला के मंच पर भगवान राम को जब 14 साल का वनवास हुआ था तो राजा दशरथ परेशान हो गए। राजा दशरथ ने अपने महामंत्री सुमन्त को भगवान राम के साथ वन में इस आशय से साथ भेजा था कि वे राम को वन में घुमाकर वापस ले आएंगे, लेकिन रामजी वन में रुक गए और उन्होंने मंत्री सुमन्त को वापस भेज दिया।

सुमन्त वापस लौटकर राजा दशरथ के पास आए तो राम को न देखकर राजा दशरथ भावुक हो गए। राजा दशरथ का किरदार निभा रहे राजेन्द्र नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गईल तभी मंच का पर्दा गिरता है। राजेंद्र के साथी कलाकार उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन 20 साल से दशरथ का किरदार निभा रहे राजेंद्र सिंह की मौत हो जाती है। रामलीला का माहौल गमहीन हो जाता है। आयोजकों द्वारा आगे की रामलीला स्थगित कर दी जाती है। अभिनय के बीच मौत का यह लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो जाता है।
ये भी पढ़ें
दबंगों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्‍या, शराब के लिए मांगे थे 500 रुपए