शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 85,152 posts of principals and assistant teachers are vacant in UP
Last Updated : मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (19:31 IST)

UP में प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापकों के 85,152 पद खाली

UP में प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापकों के 85,152 पद खाली - 85,152 posts of principals and assistant teachers are vacant in UP
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार (UP Government) ने विधानसभा में मंगलवार को कहा कि कि राज्‍य में प्रधानाध्यापक (principal) एवं सहायक अध्यापक (assistant teachers) के 85152 पद रिक्त हैं, लेकिन शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को मिलाकर छात्र-शिक्षक का अनुपात पूरा है और पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं है।
 
विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को प्रश्‍नकाल में समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य अनिल प्रधान और अभय सिंह के प्रश्‍नों का जवाब देते हुए उत्तरप्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बताया कि वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षा मित्र और अनुदेशक दोनों पढ़ाई में सहयोग करते हैं। विभाग में अंशकालिक अनुदेशक, शिक्षा मित्र और सहायक अध्यापकों को मिलाकर वर्तमान में शिक्षकों की संख्या 6,28,915 है। अनुपात पूरा है और पढ़ाई में कोई दिक्‍कत नहीं है।
 
1,26,371 नए शिक्षकों की नियुक्ति : एक पूरक प्रश्‍न के जवाब में सिंह ने यह भी कहा कि हमारी सरकार में 2017 से लेकर अभी तक 1,26,371 नए शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। सिंह ने कहा कि उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में स्वीकृत पद 4,17,886 के सापेक्ष प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के 85,152 पद रिक्त हैं।
 
नामांकित छात्र संख्या 1,05,06,379 : उन्‍होंने बताया कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित छात्र संख्या 1,05,06,379 हैं एवं कार्यरत अध्यापकों की संख्या 3,32,734 है, इस प्रकार छात्र-शिक्षक अनुपात 31:1 (31 छात्र पर एक शिक्षक) है। सिंह ने दावा किया कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्रों की संख्या 1,47,766 को सम्मिलित करते हुए छात्र-शिक्षक अनुपात 21:1 है जो मानक के अनुसार पूर्ण है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Maharashtra Politics : अजित पवार की NCP असली, चुनाव आयोग के फैसले से शरद पवार को बड़ा झटका