• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 56,885 square meter land freed from illegal encroachment
Last Updated : शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (15:08 IST)

नोएडा प्राधिकरण की 236.80 करोड़ रुपए की भूमि अतिक्रमण मुक्त

नोएडा प्राधिकरण की 236.80 करोड़ रुपए की भूमि अतिक्रमण मुक्त - 56,885 square meter land freed from illegal encroachment
Noida Authority : नोएडा प्राधिकरण ने एक माह के दौरान भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 236.80 करोड़ रुपए की भूमि को अतिक्रमण मुक्त (encroachment free) कराया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि भू-माफियाओं ने प्राधिकरण की भूमि पर अवैध निर्माण किया हुआ था।

 
56,885 वर्ग मीटर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया : उन्होंने कहा कि अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण व अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण के सीईओ के निर्देश पर सिविल एवं भूलेख विभाग ने विगत 1 माह में नोएडा के सदरपुर, ममूरा, सोरखा, सलारपुर, असदुल्लापुर, मोहियापुर, गढ़ी समस्तीपुर, गुलावली क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया और लगभग 56,885 वर्ग मीटर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई उक्त भूमि की बाजार कीमत लगभग 236.80 करोड़ आंकी गई है।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
संजय सिंह का बड़ा आरोप, जेल में केजरीवाल को टॉर्चर किया जा रहा है