• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 20 people injured in land dispute in UP
Written By
Last Updated :भदोही , बुधवार, 15 नवंबर 2023 (09:12 IST)

यूपी में जमीन विवाद में हिंसक टकराव में 20 लोग घायल, 18 गिरफ्तार

यूपी में जमीन विवाद में हिंसक टकराव में 20 लोग घायल, 18 गिरफ्तार - 20 people injured in land dispute in UP
land dispute in UP: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में 2 पक्षों के बीच हुए हिंसक टकराव में 20 लोग घायल हो गए। पुलिस (Police) ने इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। ज्ञानपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात राय ने बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में रामचंद्र यादव और बंगाली यादव नाम के 2 व्यक्तियों के बीच एक जमीन को लेकर विवाद था।
 
उन्होंने बताया कि मंगलवार को इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए जिस दौरान 100 से ज्यादा महिलाएं और पुरुष लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। राय के मुताबिक इस घटना में दोनों पक्षों के कम से कम 20 लोग जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने बलप्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
 
राय के अनुसार मामले में 44 नामजद और 20 अज्ञात समेत कुल 64 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 5 महिलाओं और 13 पुरुषों सहित 18 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। राय के मुताबिक पुलिस मौके से फरार कई लोगों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिवाली बाद नोएडा में सस्ता व पटना में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए अपने शहर के भाव