शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. IRCTC e-ticket booking site stalled
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 मई 2023 (14:29 IST)

IRCTC की ई-टिकट बुकिंग साइट पड़ी ठप, एप भी नहीं हो रहा ओपन

IRCTC की ई-टिकट बुकिंग साइट पड़ी ठप, एप भी नहीं हो रहा ओपन - IRCTC e-ticket booking site stalled
नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की सेवाएं ठप हो गई हैं। IRCTC की वेबसाइट आज यानी 6 मई की सुबह 10.30 बजे से ठप है जिससे यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है। IRCTC ई-टिकटिंग की सेवा बंद पड़ी है। IRCTC की वेबसाइट की तरह ही IRCTC का एप भी ठप पड़ा है। IRCTC की वेबसाइट पर मैसेज आ रहा है कि मेंटनेंस के कारण साइट की सेवा बंद है।
 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC की वेबसाइट के मेंटनेंस का काम आमतौर पर रात में 11 बजे के बाद होता है। साइट के ठप होने को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर लगातार शिकायत कर रहे हैं। वेबसाइट आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट downdetector ने भी IRCTC के डाउन होने की पुष्टि की है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
केजरीवाल का नड्डा पर पलटवार, भारत महान था, महान है और हमेशा महान ही रहेगा