PF account को घर बैठे करें transfer, जानिए आसान प्रक्रिया
अगर आपने नौकरी बदली है और अपनी पीएफ की राशि को पिछले नियोक्ता से वर्तमान में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आप इसे घर बैठकर आसानी से कर सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पीएफ ट्रांसफर करने की ऑनलाइन सुविधा देता है। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है। आइए जानते हैं कैसे आसानी ऑनलाइन कर सकते हैं ट्रांसफर-
UAN नंबर एक्टिवेट होना जरूरी : अगर आप पीएफ ट्रांसफर करने जा रहे हैं तो EPF खाताधारकों का UAN नंबर एक्टिवेट होना चाहिए। इसके अतिरिक्त अकाउंट होल्डर का बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर और अन्य सभी जानकारी सही होनी चाहिए।
- सबसे पहले आपको EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा। यहां आपको अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगइन करना है।
- पेज पर ऊपर दिए गए टैब में से Online Services में जाएं। ड्रॉप डाउन में One Member-One EPF Account Transfer Request' ऑप्शन को सलेक्ट करें।
- फिर आप अपने वर्तमान नियुक्ति के लिए निजी जानकारी और पीएफ अकाउंट को वेरिफाई करें।
- यहां ट्रांसफर वैलिडेट करने के लिए अपनी पुरानी या नई कंपनी को सलेक्ट करें
- इसके बाद Get Details ऑप्शन पर क्लिक करके आपकी पिछली नियुक्ति की पीएफ अकाउंट डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसमें दाएं तरफ बॉक्स में राइट लगाकर अब पुराना अकाउंट सलेक्ट करें और ओटीपी (OTP) जेनरेट करें।
- ओटीपी एंटर करने के बाद आपकी कंपनी को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर प्रोसेस का रिक्वेस्ट चला जाएगा।
रिक्वेस्ट को कर सकते हैं चेक : ट्रांसफर रिक्वेस्ट पूरी हुई या नहीं, इसके लिए आप स्टेटस को Track Claim Status में ट्रैक कर सकते हैं। इसको आप डाउनलोड करके भी रख सकते हैं। ऑफलाइन ट्रांसफर के लिए आपको फॉर्म 13 भरकर अपनी पुरानी कंपनी या नई कंपनी को देना होगा।
तीन दिन में पूरा होगा प्रोसेस : प्रक्रिया करने के बाद 3 दिन में यह प्रोसेस पूरा होगा। पहले कंपनी इसे ट्रांसफर करेगी। फिर EPFO का फील्ड ऑफिसर इसे वेरिफाई करेगा। EPFO ऑफिसर की वेरिफिकेशन के बाद ही पैसा आपके खाते में ट्रांसफर होगा।