• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. ESIC लाभार्थियों को 1 अप्रैल से सभी जिलों में मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (09:09 IST)

ESIC लाभार्थियों को 1 अप्रैल से सभी जिलों में मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं

ESIC | ESIC लाभार्थियों को 1 अप्रैल से सभी जिलों में मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं
नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के बीमित व्यक्तियों (आईपी) को 1 अप्रैल से सभी 735 जिलों में ईएसआई योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।फिलहाल ईएसआईसी के आईपी के लिए स्वास्थ्य सेवाएं 387 जिलों में पूर्ण रूप से और 187 जिलों में आंशिक रूप से उपलब्ध हैं। 161 जिलें ऐसे हैं, जहां ये सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं।
 
ईएसआईसी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबीपीएमजेएवाई) के तहत पैनल में आने वाले अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के जरिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराता है। इस बारे में करार पर कुछ महीने पहले हुआ था।
 
ईएसआईसी की स्थायी समिति के सदस्य एसपी तिवारी ने कहा कि स्थायी समिति की बुधवार को हुई बैठक में एक व्यवस्था के क्रियान्वयन के लिए बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके तहत एबीपीएमजेएकवाई के पैनल में आने वाले अस्पताल आईपी को 1 अप्रैल 2021 से देश के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय वायुसेना की ताकत में हुआ और भी इजाफा, फ्रांस से 3 और राफेल विमान पहुंचे भारत