• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
  4. Nikki Haley endorses Donald Trump
Last Updated :वॉशिंगटन , सोमवार, 4 नवंबर 2024 (12:23 IST)

US Election: निक्की हेली ने हैरिस की तुलना में ट्रंप को बताया बेहतर विकल्प

US Election: निक्की हेली ने हैरिस की तुलना में ट्रंप को बताया बेहतर विकल्प - Nikki Haley endorses Donald Trump
US Presidential Election 2024: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली (Nikki Haley) ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) की तुलना में 'स्पष्ट रूप से बेहतर विकल्प' हैं।
 
हेली ने अनिर्णय की स्थिति वाले मतदाताओं से दोनों उम्मीदवारों के नीति प्रस्तावों पर गौर करने का आग्रह किया। उन्होंने चुनाव के दिन से 2 दिन पूर्व प्रकाशित 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' के संपादकीय में कहा कि स्पष्ट रूप से ट्रंप बेहतर विकल्प हैं।ALSO READ: ट्रंप ने की मतदान प्रकिया में मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य करने की मांग, हेराफेरी का लगाया आरोप
 
साउथ कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर ने रविवार को 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' में एक लेख में लिखा कि मैं हर बार ट्रंप से 100 फीसदी सहमत नहीं होती। लेकिन मैं ज्यादातर समय उनसे सहमत रहती हूं और मैं हैरिस से लगभग हर समय असहमत रहती हूं। इससे यह निर्णय लेना आसान हो जाता है। यहां कुछ तथ्य हैं, जो मेरे लिए सबसे अधिक प्रासंगिक हैं।ALSO READ: US Election : अगर ट्रंप जीते अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव तो दुनिया के लिए क्या होंगे इसके मायने
 
पूर्व राष्ट्रपति के पक्ष में भारतीय अमेरिकी हेली ने लिखा कि क्या ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में कुछ ऐसी चीजें करेंगे, जो मुझे पसंद नहीं हैं? मुझे यकीन है कि वे ऐसा करेंगे। अगर मतदाताओं के सामने यही सवाल होता तो मुझे लगता है कि ट्रंप हार जाते। लेकिन किसी भी चुनाव में यह सवाल नहीं होता।ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप को क्यों याद आया 2020 का चुनाव, क्यों बोले- व्हाइट हाउस नहीं छोड़ना चाहिए था?
 
उन्होंने कहा कि कोई भी राजनेता सब कुछ सही नहीं कर सकता। हम में से जो लोग ट्रंप की कमियों को स्पष्ट तौर पर देख पाते हैं और उन्हें ईमानदारी से स्वीकार करते हैं, उनके लिए सवाल यह है कि क्या हम उनकी नीतियों या उनके प्रतिद्वंद्वी की नीतियों के साथ बेहतर हैं। कर, खर्च, मुद्रास्फीति, आव्रजन, ऊर्जा और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर दोनों उम्मीदवारों के बीच मीलों का फासला है और ट्रंप स्पष्ट रूप से बेहतर विकल्प हैं।ALSO READ: कमला हैरिस बोलीं, अमेरिकियों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं ट्रंप
 
हेली ने आरोप लगाया कि जो बाइडन-कमला हैरिस के एजेंडे ने दुनिया को कहीं अधिक खतरनाक बना दिया है। उन्होंने तर्क दिया कि ट्रंप प्रशासन बाइडन-हैरिस प्रशासन से अलग होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UP: दीपावली पर गौतमबुद्ध नगर में 25 करोड़ की शराब गटक गए पियक्कड़