• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी चुनाव
  4. Joe Biden is leading the trump
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 नवंबर 2020 (08:37 IST)

US Election: ताजा चुनावी सर्वेक्षण में ट्रंप से आगे चल रहे हैं जो बिडेन

US Election: ताजा चुनावी सर्वेक्षण में ट्रंप से आगे चल रहे हैं जो बिडेन - Joe Biden is leading the trump
वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन चुनाव से पहले हुए एक ताजा सर्वेक्षण में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 10 प्रतिशत अंकों के साथ आगे चल रहे हैं। एनबीसी न्यूज और वॉल स्ट्रीट जर्नल की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर कराए गए चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक बिडेन को 52 प्रतिशत लोगों ने अपना समर्थन दिया है जबकि 42 प्रतिशत लोग ट्रंप के समर्थन में आए हैं।
अमेरिका के एरिजोना, फ्लोरिडा, जॉर्जिया, ओवा, मैने, मिशिगन, मिनीसोटा, नॉर्थ कैरोलिना, न्यू हैम्पशायर, नवादा, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉनसिन समेत 12 प्रांतों में चुनाव से पूर्व कराए गए अंतिम सर्वेक्षण के मुताबिक बिडेन को 51 प्रतिशत जबकि ट्रंप को 45 प्रतिशत वोट मिले।
 
यह ताजा चुनावी सर्वेक्षण 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच कराया गया था। बिडेन को अश्वेत अमेरिकी नागरिकों का समर्थन मिलता भी दिख रहा है। इसके अलावा युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए WHO के महानिदेशक, खुद को किया आइसोलेट