ओपी राजभर का सवाल, ट्रेन में 70 सीटों पर बैठते हैं 300 यात्री, बाइक पर क्यों नहीं बैठ सकते 3...
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर ने कहा कि ट्रेन में 70 सीटों पर बैठते हैं 300 यात्री लेकिन उनका चालान नहीं बनता तो बाइक पर 3 लोगों के बैठने पर चालान क्यों बनता है?
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो के अनुसार, राजभर ने वादा किया कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो बाइक पर 3 लोग सवारी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हो सका तो जीप और ट्रेन में भी चालान काटा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यूपी चुनाव के लिए राजभर की पार्टी ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है। राज्य की 403 सीटों पर 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच मतदान होना है। मतगणना 10 मार्च को होगी।