• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2021-22
  3. बजट न्यूज़ 2021
  4. Union Budget 2021-22 Live Updates
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (15:27 IST)

Union Budget 2021-22 : मध्यम वर्ग निराश, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

Union Budget 2021-22  : मध्यम वर्ग निराश, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं - Union Budget 2021-22 Live Updates
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार सुबह 11 बजे कोरोना काल में मोदी सरकार का पहला बजट पेश किया। बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। बजट से जुड़ी हर जानकारी...


03:23 PM, 1st Feb
-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
-लोगों पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा।
-स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने पर जोर
-आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने पर जोर।
-LIC पर आईपीओ लाना बड़ा फैसला।
-कृषि सेस का लोगों पर बोझ नहीं।
-सरकारी बैंकों को 20 हजार करोड़ दिए गए।

03:03 PM, 1st Feb
-पीएम मोदी ने कहा कि बजट में विकास का विश्वास।
-पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण तक विकास, लेह लद्दाख के विकास पर विशेष ध्यान।
-उन्होंने कहा कि कारोबार को आसान बनाने के लिए फैसले। सभी क्षेत्रों का विकास होगा।
-बजट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
-बजट से वेल्थ और वेल्नेस दोनों बढ़ेगी।
-कोरोना के बाद भी आम आदमी पर बोझ नहीं पड़ा।
-पीएम मोदी ने इस बजट के लिए वित्त मंत्री और वित्त राज्यमंत्री को बधाई दी।

12:58 PM, 1st Feb
सस्ता : बिजली, इंश्योरेंस, स्टील प्रोडक्ट, सोना, चांदी, पेंट, लोहा, जूता, नायलोन का सामान, ड्राई क्लीनिंग, चमड़े के उत्पाद, पॉलिस्टर कपड़ा, रत्न आदि।
 
महंगा : मोबाइल, मोबाइल चार्जर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सूती कपड़ा, ऑटो पॉर्टस आदि। 

12:49 PM, 1st Feb
-टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
-3 साल पुराने टैक्स के मामले नहीं खुलेंगे। 
-स्टार्टअप के लिए कैपिटल गैन टैक्स में छूट एक साल बढ़ाई। 
-पीएफ देर से जमा करने पर किसी तरह की कटौती नहीं होगी। 
-जीएसटी प्रक्रिया और आसान बनाने पर काम। 
-मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्‍यूटी बढ़ाकर 2.5 फीसदी। 
-पुराने 400 नियमों की होगी समीक्षा।
-स्टील पर ड्‍यूटी घटाकर 7.5 फीसदी की गई। 

12:38 PM, 1st Feb
-टैक्स : वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स में राहत देंगे। नहीं देना होगा टैक्स।
-75 पार के लोगों को आईटीआर भरने की जरूरत नहीं। 
-रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या 2020 में बढ़कर 6.48 करोड़ हुई।
-75 साल के ऊपर के पेंशनधारियों को भी टैक्स में छूट। 
-50 लाख की आय छुपाने पर सरकार सख्त। 
-एनआरआई को मिलेगी ऑडिट से छूट। 
-डिजिटल लेनदेन करने वालों को टैक्स में रहेगी छूट। 
-टैक्स ऑडिट की लिमिट 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने का प्रस्ताव।

12:30 PM, 1st Feb
-केन्द्र सरकार ने कहा- राज्य अपना घाटा 3 फीसदी तक लाएं।
-पहले वित्तीय घाटा 6.5 फीसदी रहने का अनुमान था। 
-टैक्स व्यवस्था पारदर्शी होनी चाहिए। 
-भारत में कॉर्पोरेट टैक्स दुनिया में सबसे कम। 
-इतिहास में पहली बार डिजिटल जनगणना होगी। 

12:27 PM, 1st Feb
-2020-21 में राजकोषीय घाटा 9.5 फीसदी होने का अनुमान। 
-कोरोना की वजह से राजस्व कम मिला, खर्च ज्यादा हुआ। 
-वित्तीय घाटे की भरपाई के लिए सरकार को 80 हजार करोड़ रुपए की और जरूरत पड़ेगी। 
-80 हजार करोड़ जुटाने के लिए सरकार बाजार में जाएगी। 
-बाजार में मांग बढ़ाने की कोशिशें तेज। 
-राजस्व बढ़ाने से हालात बेहतर होंगे।

12:16 PM, 1st Feb
-शिक्षा : हायर एजुकेशन के लिए कमीशन का गठन किया जाएगा। 
-15 हजार स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाया जाएगा। 
-100 से ज्यादा सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। पीपीपी मॉडल पर बनेंगे सैनिक स्कूल। 
-लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। 
-आदिवासी इलाकों में 750 एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे। 
 

12:06 PM, 1st Feb
-किसानों को 75 हजार करोड़ रुपए दिए गए।
-किसानों के हित के लिए सरकार प्रतिबद्ध।
-एमएसपी से डेढ़ गुना ज्यादा कीमत दी जा रही है। 
-दालों के लिए 40 गुना ज्यादा भुगतान।
-गेहूं के लिए 62 हजार करोड़ रुपए का भुगतान। 
-लघु सिंचाई पर खर्च 5 हजार करोड़ रुपए बढ़ाया जाएगा। 
-एमएसपी पाने वाले गेहूं किसानों की संख्‍या बढ़ी। 
-किसान और ग्रामीण क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान।
-एक हजार से ज्यादा मंडियों को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा। 
-वन नेशन वन राशनकार्ड योजना से प्रवासी मजदूरों को फायदा। 
-मछली पालन कारोबार के लिए अलग से हब बनाया जाएगा। 


12:01 PM, 1st Feb
-एयर इंडिया को बेचेगी सरकार। 
-भारत पेट्रोलियम में विनिवेश होगा। 
-आईडीबीआई बैंक का भी निजीकरण होगा। 
-सरकारी कंपनियों की जमीन भी बेची जाएगी। 
-शेयर बाजार में एलआईसी की लिस्टिंग होगी।
-किसानों के हित के लिए सरकार प्रतिबद्ध, एमएसपी से डेढ़ गुना ज्यादा पर होगी खरीदारी।

11:55 AM, 1st Feb
-बीमा कंपनियों में 74 प्रतिशत विदेशी निवेश की घोषणा।
-एक सामान्य बीमा कंपनी का निजीकरण होगा। 
-एलआईसी का आईपीओ इस साल लाया जाएगा। 
-मर्चेंट शिप को बढ़ावा देने के लिए बजट में 1624 करोड़ रुपए की योजना।
-सरकारी बैंकों में 22 हजार करोड़ रुपए डाले जाएंगे। 
-बैड बैंक का गठन करेंगे। 
-निवेशकों के लिए चार्टर लागू होगा।
-कश्मीर में गैस पाइप लाइन योजना का विस्तार होगा। 
-एनपीए के लिए सरकार की बड़ी घोषणा, डूबे कर्जों पर बनेगी मैनेजमेंट कमेटी। 

11:46 AM, 1st Feb
-बिजली : ग्राहक अब पसंद की बिजली कंपनियां चुन सकेंगे। 
-उज्जवला योजना से 1 करोड़ और लोग जुड़ेंगे। 
-100 जिले सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ेंगे। 
-7 पीपीए पोर्ट प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। 
-हाइड्रोजन एनर्जी मिशन शुरू करेंगे। 

11:43 AM, 1st Feb
-रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ का पैकेज।
-चेन्नई में मेट्रो परियोजना का फेज 2
-ईस्टर्न फ्रेट कोरिडोर 2022 तक बनेगा। 
-नागपुर नासिक मेट्रो फेज 2 शुरू किया जाएगा। 
-नई राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार। 
-वेस्टर्न कोरिडोर 2022 तक पूरा होगा। 

11:37 AM, 1st Feb
-बंगाल, असम, तमिलनाडु में रोड के लिए बड़ी घोषणाएं।
-मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस जरूरी।
-बंगाल में सड़कों के लिए 25 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। 
-3500 किलोमीटर लंबी सड़क तमिलनाडु में। 
-अगले 8500 किलोमीटर रोड प्रोजेक्ट।
-रोड पर इकोनॉमिक कोरिडोर पर काम। 
-भारत माला प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा। 
-अब तक इस प्रोजेक्ट में 3000 किलोमीटर सड़क का निर्माण।

11:31 AM, 1st Feb
-20 साल पुराने वाहन स्क्रेपिंग में डाले जाएंगे। 
-5 ट्रिलियन इकानॉमी के लिए निर्माण कार्यों पर जोर रहेगा। 
-पूंजीगत खर्च 5 लाख 54 हजार करोड़ रुपए। 
-टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में गैस पाइपलाइन का विस्तार किया जाएगा। 
-मार्च 2021 तक 11 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण। 
-पश्चिम बंगाल में 675 किलोमीटर के राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। 

11:28 AM, 1st Feb
-कचरा प्रबंधन में 1 लाख 78 हजार करोड़ रुपए अगले 5 साल में खर्च होंगे। 
-शहरी जलजीवन मिशन के लिए 2.87 लाख करोड़।
-7 मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल पार्क। 
-7400 प्रोजेक्ट के लिए नेशनल इन्फ्रा पाइप लाइन। 

11:19 AM, 1st Feb
-स्वास्थ्य के लिए 94 हजार से बढ़ाकर 2.3 लाख करोड़ का बजट
-टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ रुपए।
-सभी जिलों में इंटीग्रेटेड लैब की स्थापना की जाएगी। 
-17 केन्द्रीय संस्थान खोले जाएंगे।
-15 हेल्थ इमरजेंसी सेंटर की स्थापना की जाएगी। 
-बी‍मारियों की रोकथाम सबसे बड़ा लक्ष्य। 
-कोई बीमारी न फैले इसका ध्यान रखना होगा। 
-नेशनल हेल्थ सेंटर की स्थापना की जाएगी।
-अगर बीमारी हुई तो बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाएगी। 
-112 जिलों में पोषण आहार अभियान।   

11:12 AM, 1st Feb
-किसानों के खाते में पैसा भेजा गया। 
-बजट भाषण के दौरान वित्तमंत्री ने पढ़ी गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की कविता। 
-आर्थिक मंदी के बारे में सोचा भी नहीं था। 
-भारत सरकार का यह पहला डिजिटल बजट है। 
-कोरोना योद्धाओं को नमन। 
-पीएम गरीब कल्याण योजना कोरोना काल में लाई गई। 
-यह बजट सबके लिए आपदा में अवसर की तरह है। 
-अभी भारत में कोरोना की 2 वैक्सीन मौजूद हैं। 2 और वैक्सीन आने की उम्मीद। 
-कोरोना काल में सरकार ने जो आत्मनिर्भर बजट दिया वह जीडीपी का 13 प्रतिशत है। 
-ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के कमाल की तरह अर्थव्यवस्था में जान डालने की कोशिश।

11:07 AM, 1st Feb
-कोरोना का वैश्विक इकोनॉमी पर असर पड़ा है। 
-80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांटा गया। 
-घर तक दूध और राशन की डिलीवरी हुई। 
-सांसदों, विधायकों ने वेतन दान किया। 
-कोरोना काल में आरबीआई ने 27 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया। 
-27 लाख करोड़ रुपए बाजार में डाले गए। 
-कोरोना काल में भारत सरकार ने आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा की। 
-कोरोना काल में 5 मिनी बजट पेश किए गए।

11:04 AM, 1st Feb
-वित्तमंत्री ने संसद में पेश किया आम बजट। 
-कोरोना महामारी ने बढ़ाई चुनौतियां-वित्तमंत्री
-पहली देश के सामने ऐसी चुनौती आई।
-लॉकडाउन न करते तो ज्यादा लोगों को जान जाती।

11:02 AM, 1st Feb
-संसद की कार्रवाई शुरू, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट।

10:20 AM, 1st Feb
-पीएम मोदी की अध्यक्षता में संसद में कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूूूूूरी।
-थोड़ी देर में बजट पेश करेगी निर्मला सीतारमण
 

10:05 AM, 1st Feb
-संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सुबह 11 बजे पेश करेंगी बजट।

-गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी संसद पहुंचे।

09:33 AM, 1st Feb
-कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश होने से पहले सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता से बाहर निकलकर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने और सार्थक परिणाम देने की चुनौती है।
-पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'क्या 'अधिकतम नारा, न्यूनतम काम' वाली सरकार बजट-2021 को लेकर भारत की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी?'
-उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, 'वित्त मंत्री के लिए ‘सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता’ से बाहर निकलकर लोगों को सार्थक परिणाम देने की चुनौती है।'

09:23 AM, 1st Feb
-बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों की बढ़त।

09:13 AM, 1st Feb
-वित्तमंत्री सीतारमण ने दिखाई बजट की पहली झलक
-वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के साथ राष्‍ट्रपति भवन पहुंचीं निर्मला सीतारमण।
-राष्‍ट्रपति को सौंपी बजट की पहली कॉपी

08:46 AM, 1st Feb
-वित्त मंत्रालय पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।

08:41 AM, 1st Feb
-वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण घर से निकलीं।
-वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा बजट।
-वित्त मंत्रालय पहुंचे अनुराग ठाकुर।
 

08:26 AM, 1st Feb
-बजट से पहले वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने घर पर की संकट मोचक हनुमान की पूजा।
-कुछ ही देर में घर से निकलेंगे अनुराग ठाकुर।

07:49 AM, 1st Feb
-वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को अपने वादे का 'अलग हटके' बजट पेश करने वाली हैं।
-सीतारमण ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष का बजट इस तरीके का होगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। 
-इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी जाएगी।
-स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के माध्यम से आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिए जाने की भी उम्मीद की जा रही है।
-यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है। 

07:33 AM, 1st Feb
-बजट से पहले मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, जनवरी में 1.20 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा GST कलेक्शन।
-किसान, महिलाएं, उद्योगजगत समेत सभी को बजट से उम्मीदें।
-महंगाई, रोजगार, टैक्स में छूट, नई योजनाएं, विकास आदि मुद्दों पर लोगों को सरकार की ओर से राहत मिलने की उम्मीद।
ये भी पढ़ें
Budget 2021: सरकार अगले वित्त वर्ष में सरकारी बैंकों में 20,000 करोड़ की पूंजी डालेगी