गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2020-21
  3. बजट समाचार
  4. congress comment on Budget 2020
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (14:35 IST)

वित्त मंत्री ने दिया लच्छेदार भाषण, लेकिन बजट संबंधी गणित स्पष्ट करने में विफल : कांग्रेस

वित्त मंत्री ने दिया लच्छेदार भाषण, लेकिन बजट संबंधी गणित स्पष्ट करने में विफल : कांग्रेस - congress comment on Budget 2020
नई दिल्ली। कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पेश हुए आम बजट को लेकर शनिवार को दावा किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लच्छेदार भाषण दिया, लेकिन वह बजट संबंधी गणित को स्पष्ट करने में विफल रहीं।
पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'किसानों की आय दोगुना करने का वित्त मंत्री का दावा खोखला है और तथ्यात्मक वास्तविकता से परे है । कृषि विकास दर 2 फीसदी हो गई है। आय दोगुनी करने के लिए कृषि विकास दर को 11 फीसदी रहना होगा।' उन्होंने दावा किया, 'निर्मला सीतारमण बजट संबन्धी गणित को स्पष्ट करने में विफल रही हैं । नवंबर महीने तक जो राजस्व आया है वो बजट आकलन का सिर्फ 45 फीसदी है।'
 
शर्मा ने वित्त मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, 'लच्छेदार भाषा और ऊंची आवाज में बोलना और पुरानी बातें करने का कोई मतलब नहीं।'
बजट पेश होने से पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार को वेतनभोगी तबके को कर में राहत देनी चाहिए और ग्रामीण भारत में निवेश करना चाहिए।
ये भी पढ़ें
Budget 2020 : मोदी सरकार 2.0 के दूसरे बजट की 10 खास बातें...