• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2019-20
  3. बजट समाचार
  4. Overseas Indians will no longer have to wait 180 days for the AADHAR
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (14:31 IST)

प्रवासी भारतीयों को अब आधार के लिए 180 दिन इंतजार नहीं करना होगा

प्रवासी भारतीयों को अब आधार के लिए 180 दिन इंतजार नहीं करना होगा - Overseas Indians will no longer have to wait 180 days for the AADHAR
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय पासपोर्ट रखने वाले प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को देश में आने पर तुरंत आधार कार्ड जारी करने का प्रस्ताव किया है। वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए सीतामरण ने यह प्रस्ताव किया।

अभी आधार कार्ड के लिए एनआरआई को 180 दिन का इंतजार करना होता है। सीतारमण ने कहा, मैं भारतीय पासपोर्टधारक प्रवासी भारतीयों को भारत आने पर आधार कार्ड जारी करने पर विचार का प्रस्ताव करती हूं।

सीतारमण ने कहा, इसके लिए उन्हें अनिवार्य 180 दिन की अवधि का इंतजार नहीं करना होगा। भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने 31 मई, 2019 तक कुल 123.82 करोड़ आधार कार्ड जारी किए थे।
ये भी पढ़ें
कपूर के तेल के 8 करिश्माई फायदे, आपको भी जरूर जानना चाहिए