बड़ा झटका, आयकर स्लैब में बदलाव नहीं
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को बजट में मध्यम वर्ग को बड़ा झटका देते हुए आयकर स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं करने की घोषणा की।
जेटली ने संसद में बजट पेश करते हुए आयकर में किसी भी तरह की छूट देने से इनकार कर दिया। वित्त मंत्री ने एक बार फिर स्टैंडर्ड डिडक्शन लागू करने का ऐलान किया। अब आमदनी पर 40 हजार स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा। साथ ही जमा पर छूट 10 हजार से बढ़कर 50 हजार कर दिया गया है।
वर्तमान में 15 हजार के मेडिकल बिल पर टैक्स छूट मिलती है। इसे बढ़ाकर 40 हजार रुपए कर दिया गया है।