केन्द्र सरकार बनाएगी 'स्वर्ण नीति'
नई दिल्ली। सोने को परिसंपत्ति के रूप में विकासित करने के लिए सरकार एक 'स्वर्ण नीति' बनाएगी। साथ ही स्वर्ण मौद्रीकरण योजना के ज्यादा लोकप्रिय नहीं होने के मद्देनजर इसमें बदलाव किया जाएगा।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार सोने को परिसंपत्ति के रूप में विकसित करना चाहती है। इसके लिए नई 'स्वर्ण नीति' बनाई जाएगी। साथ ही देश के गोल्ड एक्सचेंजों को नियमित करने के लिए उपभोक्ताओं के अनुकूल तथा व्यापार के लिए दक्ष प्रणाली बनाई जाएगी।
सरकार द्वारा पहले शुरू की गई स्वर्ण योजना को बहुत अच्छा प्रतिसाद नहीं मिलने के बाद इसमें बदलाव का प्रस्ताव है। जेटली ने कहा कि इस योजना को नए सिरे से पेश किया जाएगा ताकि लोग बिना किसी परेशानी के स्वर्ण जमा खाता खोल सकें। (वार्ता)