• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
  4. telangana election news amit shah attacks BRS government
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 नवंबर 2023 (14:30 IST)

BRS सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया: अमित शाह

amit shah
Telangana election news : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार की असफलताओं को लेकर उस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पिछले 10 साल में केवल भ्रष्टाचार किया और लोगों के लिए कोई ठोस काम नहीं किया।
 
उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना के लोग 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बीआरएस सरकार को सत्ता से हटाने के लिए तैयार हैं।
 
शाह ने कहा कि आज युवा, किसान, दलित और पिछड़े वर्ग के लोग पूरी तरह निराश हैं। तेलंगाना के लोगों का मानना है कि बीआरएस ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया। राजस्व अधिशेष वाला राज्य अब लाखों-करोड़ों रुपए के कर्ज में डूबा है।
 
शाह ने मतदाताओं से भाजपा के लिए वोट करने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राम मंदिर के निर्माण, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और तीन तलाक को समाप्त करने समेत अपने किए सभी वादे पूरे किए हैं।
 
उन्होंने कहा कि आपका वोट किसी एक विधायक या सरकार का भविष्य तय नहीं करेगा, बल्कि तेलंगाना और देश का भविष्य निर्धारत करेगा। मैं आपसे हर एक दल के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के बाद ही वोट देने की अपील करता हूं। मुझे भरोसा है कि सभी दलों का विश्लेषण करने के बाद आप प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के लिए ही मतदान करेंगे।
 
वरिष्ठ भाजपा नेता ने दावा किया कि तेलंगाना में भाजपा के सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की जाएगी और इसके दोषी लोगों को जेल भेजा जाएगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
भाजपा ने राहुल गांधी पर क्यों लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप?