• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
  4. PM Modi Gifts Projects Worth More Than Rs 13,500 Crore To Telangana
Written By
Last Modified: हैदराबाद , रविवार, 1 अक्टूबर 2023 (21:10 IST)

मिशन तेलंगाना पर PM मोदी, राज्य को दी 13500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

मिशन तेलंगाना पर PM मोदी, राज्य को दी 13500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात - PM Modi Gifts Projects Worth More Than Rs 13,500 Crore To Telangana
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के लोग बदलाव चाहते हैं, क्योंकि उन्हें झूठे वादों की नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर ठोस काम की जरूरत है। मोदी ने राज्य में 13,500 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
 
मोदी ने यहां महबूबनगर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि भाजपा, तेलंगाना के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
 
उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि तेलंगाना के लोगों ने बदलाव का अपना इरादा पक्का कर लिया है। तेलंगाना बदलाव चाहता है, क्योंकि आप राज्य में भ्रष्टाचार नहीं, पारदर्शी व ईमानदार सरकार चाहते हैं। तेलंगाना बदलाव चाहता है, क्योंकि अब उसे झूठे वादे नहीं, जमीन पर काम चाहिए और भाजपा सरकार चाहिए।
 
प्रधानमंत्री ने उत्साहित भीड़ से कहा कि 'नारी शक्ति वंदन’ विधेयक हाल ही में पारित किया गया है और अब महिलाओं की आवाज को न केवल संसद में, बल्कि हर राज्य विधानसभा में पहले से अधिक मजबूत किया जाएगा।
 
महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों व विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि तेलंगाना की बहनें जानती हैं कि उनका एक भाई दिल्ली में है, जो निरंतर उनका जीवन बेहतर करने के प्रयास में ‘जी-जान’ से जुटा है।
 
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने केंद्र की योजनाओं को ‘अपनी काली कमाई का जरिया बना’ लिया है।
 
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में सिंचाई परियोजनाओं के नाम पर सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है।
 
उन्होंने भीड़ से सवाल किया कि क्या आपने सुना है कि किसी सिंचाई परियोजना का उद्घाटन हो गया, लेकिन उससे किसानों को पानी नहीं मिल रहा है? उन्होंने कहा कि ऐसा तेलंगाना में हो रहा है और यहां के किसान यह सब देख रहे हैं।
 
प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार पर किसानों से किए वादों से भी मुकरने का आरोप लगाया और दावा किया कि इन ‘खोखले वादों’ की वजह से कई किसानों को अपनी जान देनी पड़ी, क्योंकि राज्य सरकार ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया।
 
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में हमारी सरकार नहीं है, फिर भी हमने यहां के किसानों की मदद करने का भरपूर प्रयास किया।
 
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्षों से बंद पड़े रामागुंडम उर्वरक संयंत्र को फिर से शुरू किया, ताकि किसानों को इसका फायदा मिले।
 
इस क्रम में प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का भी उल्लेख किया और कहा कि इसके तहत तेलंगाना के किसानों को करीब 10,000 करोड़ रुपए सीधे बैंक खाते में दिए गए हैं।
 
बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की भीड़ की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि आपने तो कांग्रेस और बीआरएस दोनों की नींद हराम कर दी है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ही उन्होंने तेलंगाना में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने की घोषणा की है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार इसके लिए जमीन देने के काम को 5 साल तक टालती रही, जो यह दिखाता है कि बीआरएस सरकार को आदिवासी हितों और आदिवासी गौरव की कोई परवाह नहीं है।
 
प्रधानमंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि तेलंगाना सरकार के ‘कार की स्टेयरिंग’ दो परिवारवादी पार्टियों के पास है, जिनकी पहचान भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी है।
 
उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों का एक ही फार्मूला है। परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा संचालित पार्टी और परिवार के लिए पार्टी। ये लोग प्रजातंत्र को परिवारतंत्र बना रहे हैं। यह एक राजनीतिक दल को प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड कंपनी बनाकर चलाते हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्रेसिडेंट भी परिवार का, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी परिवार का और निदेशक से लेकर प्रबंधक और कोषाध्यक्ष के पदों पर भी परिवार का ही सदस्य होता है और ‘सहयोगी कर्मचारी’ के रूप में कुछ बाहरी लोगों को ‘दिखावे’ के लिए जरूर रख लिया जाता है।
 
उन्होंने कहा कि ये परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार का ही भला करने में जुटी हैं। लेकिन भाजपा को देश के सामान्य नागरिक के परिवार की चिंता है। हमारा ध्यान आपके परिवार को बेहतर जीवन और बेहतर अवसर देने पर है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा पर तेलंगाना के लोगों का समर्थन और विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है यहां के युवाओं, महिलाओं और किसानों को सिर्फ ‘मोदी की गारंटी’ पर भरोसा है।
 
उन्होंने कहा कि क्योंकि मोदी जो गारंटी देता है, वह पूरी करके रहता है। तेलंगाना के लोग भी यही चाहते हैं कि उनसे किए गए सभी वादे पूरे हों। हमें मिलकर तेलंगाना को प्रगति के नए रास्ते पर लेकर जाना है। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
राजस्थान, छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए BJP का मेगा मंथन, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक