• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
  4. Nirmala Sitharaman's allegations against Telangana government
Written By
Last Updated :हैदराबाद , मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (17:25 IST)

सीतारमण ने लगाया आरोप, तेलंगाना के सीएम ने राज्य को कर्ज में डुबो दिया

सीतारमण ने लगाया आरोप, तेलंगाना के सीएम ने राज्य को कर्ज में डुबो दिया - Nirmala Sitharaman's allegations against Telangana government
Telangana Assembly Elections 2023: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि 2014 में अपने गठन के समय राजस्व अधिशेष रहा तेलंगाना अब राजस्व घाटे (revenue deficit) वाला प्रदेश बन गया है और इसके लिए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekhar Rao) जिम्मेदार हैं।
 
सीतारमण ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मल्काजगिरि से भाजपा के उम्मीदवार एन रामचंद्र राव के सम्मान में आयोजित एक सभा को संबोधित करते कहा कि तेलंगाना की अगली 2 से 3 पीढ़ियां कर्ज चुकाती रहेंगी। तेलंगाना एक ऐसा राज्य है, जो शराब, पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का विरोध कर रहा है और यदि इन्हें जीएसटी के तहत लाया जाता है तो दरें उचित हो जाएंगी।
 
उन्होंने कहा कि राजस्व अधिशेष (2014 में) रहा राज्य अब राजस्व घाटे वाला राज्य बन गया है। इसका श्रेय केसीआर को जाता है। आज तेलंगाना कर्ज में डूबा है। अगली 2 से 3 पीढ़ियों में हमारे बच्चों को इस कर्ज को चुकाना होगा। वित्तमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि संप्रग सरकार में हमारे सैन्य कर्मियों को न केवल बुलेटप्रूफ जैकेट से बल्कि अन्य सुरक्षा उपकरणों से भी वंचित रखा गया था और उन 10 सालों में कोई खरीद नहीं की गई।
 
राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के संबंध में सीतारमण ने कहा कि यह सरकारों के बीच समझौता था और तय कार्यक्रम के अनुसार सभी विमानों की आपूर्ति की गई है। सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रीय हित में फैसले लिए जाते हैं। कोई रिश्वत का लेनदेन नहीं हुआ या किसी कंपनी के साथ हमने सौदेबाजी नहीं की। भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र राव के लिए मतदान करने की अपील करते हुए सीतारमण ने कहा कि वह पार्टी के निष्ठावान नेता हैं और उनकी स्वच्छ छवि है।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अमित शाह ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, बताया पिछड़ा विरोधी और भ्रष्ट